नई दिल्ली। 1 अप्रैल से छोटी तथा बड़ी कारों समेत बाइक्स के लिए थर्ड पार्टी इश्योरेंस महंगा हो रहा है। इसमें एसयूवी, कमर्शियल व्हीकल्स समेत थ्री व्हीलर्स भी शामिल है। थर्ड पार्टी इंश्योरेंस में इश्योरेंस रेगुलेटर इरडा ने 46 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा बढ़ोतरी प्रीमियम कारों के लिए की गई है। प्राइवेट कारों के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम 1000 सीसी तक- मौजूदा 1469 रूपए से बढ़कर 2055 रूपए 1000 से 1500 सीसी तक- मौजूदा 1598 रूपए से बढ़कर 2309 रूपए 1500 सीसी से ज्यादा- मौजूदा 4931 रूपए से बढ़कर 6164 रूपए टेक्सी कारों के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम 1000 सीसी तक- मौजूदा 4920 रूपए से बढ़कर 6396 रूपए 1000 से 1500 सीसी तक- मौजूदा 6726 रूपए से बढ़कर 8408 रूपए 1500 सीसी से ज्यादा- मौजूदा 8915 रूपए से बढ़कर 11144 रूपए इस भारतीय कंपनी ने महज 54211 रूपए में उतारी 150cc क्रूजर बाइक टू व्हीलर्स के लिए इतना बढ़ा प्रीमियम 75 सीसी तक- मौजूदा 519 रूपए से बढ़कर 569 रूपए 75 से 150 सीसी तक- मौजूदा 538 रूपए से बढ़कर 619 रूपए 150 से 350 सीसी तक- मौजूदा 554 रूपए से बढ़कर 693 रूपए 350 से ज्यादा- मौजूदा 884 रूपए से बढ़कर 794 रूपए थ्री व्हीलर्स के लिए इतना बढ़ा इंश्योरेंस प्रीमियमई-रिक्शा- मौजूदा 1066 रूपए से बढ़कर 1125 रूपएई-रिक्शा- मौजूदा 1333 रूपए से बढ़कर 1733 रूपएकमर्शियल व्हीकल्स के लिए इतना बढ़ा इंश्योरेंस प्रीमियम6 सीटर से ज्यादा क्षमता- मॉजूदा 8235 रूपए से बढ़कर 10294 रूपए