कार

बेहद खतरनाक होती हैं कार से आने वाली ये आवाजें, तुरंत ध्यान दे नहीं तो…

अगर आपकी कार से भी किसी तरह की अजीब आवाज आती है तो इन्हें नजरंदाज करने की गलती न करें क्योंकि ये आवाजें आपकी

Sep 15, 2018 / 12:41 pm

Pragati Bajpai

बेहद खतरनाक होती हैं कार से आने वाली ये आवाजें, तुरंत ध्यान दे नहीं तो…

नई दिल्ली: कार चलाने वाले लोग अक्सर ट्रैफिक, पेट्रोल और डीजल माइलेज में इतना उलझे होते हैं कि कुछ बेहद जरूरी चीजें नजरंदाज हो जाती है। इन्ही में से एक है कार के इंजन से आने वाली आवाजें। आपने भी नोटिस किया होगा कि कार को स्टार्ट करने पर कई बार अजीब सी आवाजें आती हैं, हालांकि ये आवाजें थोड़ी देर बाद बंद भी हो जाती है लेकिन कार से आने वाली ये आवाजें आने वाले खतरे की ओर इशारा करती हैं। अगर आपकी कार से भी किसी तरह की अजीब आवाज आती है तो इन्हें नजरंदाज करने की गलती न करें क्योंकि ये आवाजें आपकी कार की हालत बयान करती है। इसीलिए जरूरी है कि आप जाने कि इन आवाजों का मतलब क्या होता है।
इन कारों को खरीदने से पहले अरबपतियों को भी बनाना पड़ता है बजट…

स्पीड में चलाने पर आए आवाज-अगर कार को फर्स्ट गियर से दूसरे गियर पर शिफ्ट करने में स्पीड बढ़ाते ही कार आवाज करने लगे तो समझ लो कि कुछ गड़बड़ है।ये आवाजें कार की फैन बेल्ट ढीली या फिर खराब होने की वजह से आती हैं। कार की फैन बेल्ट समय के साथ ढीली हो जाती है और कार स्टार्ट करते समय रबड़ से रगड़ लगते समय आवाज करने लगती है। इसके लिए आपको अंत में फैन बेल्ट बदलवानी पड़ती है।
फट-फट की आवाज आना : अगर कार के इंजन से फट-फट की आवाज आती है तो इसे अनसुना न करें क्योंकि इस आवाज की वजह से आपको कार स्टार्ट करने में प्रॉब्लम होे सकती है। दरअसल एयर फिल्टर गंदा होने, स्पार्क प्लग खराब होने, इग्निशन में प्रॉब्लम, गैसोलिन में पानी आने और कार्बोरेटर में खराब पावर सर्किट के चलते आती हैं।
कार को मोड़ते समय आने वाली आवाजें- कार को मोड़ते समय कुछ आवाज आने लगे तो समझ लेना चाहिए कि आपकी कार का सीवी एक्सेल टूट गया है। दरअसल एक्सेल से ग्रीस खत्म होने पर कॉम्पोनेंट सूख जाता है और सीवी एक्सेल का खराब कर देता है जिसके चलते आपको सीवी एक्सेल रिप्लेस करवाना पड़ता है। ऐसी आवाजें आने पर कार में ग्रीस डलवाएं।
चीं ची की आवाज- कई बार ब्रेक लगाते समय अजीब तरह की चीं सी आवाज आती है। अगर आपकी कार में भी ये होता है तो जान लें कि कार के ब्रेक शूज खराब हो चुके हैं। जितनी जल्दी हो सकें इन्हें बदलवाएं नहीं तो ब्रेक खराब हो सकते हैं।
गियर चेंज करते समय जब आएं आवाजें- जब गियर चेंज करते समय कार से आवाज आए तो जान लें कि आपकी कार के क्लच और गियरबॉक्स दोनों में खराबी इसका कारण हो सकती है।तो अगली बार अगर आपको इसमें से कोई भी आवाज सुनाई पड़े तो हो जाएं उसे नजरंदाज करने की जगह ठीक कराएं।

Hindi News / Automobile / Car / बेहद खतरनाक होती हैं कार से आने वाली ये आवाजें, तुरंत ध्यान दे नहीं तो…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.