कार

यूं ही नहीं रखे जाते कारों के नाम, बेहद खास हैं इनके मतलब

कैसे रखे जाते हैं कारों के नाम
क्या है इस साल आने वाली कारों के नाम के मतलब
किया सेल्टोस ( kia seltos ) से लेकर एमजी हेक्टर ( mg hector ) का जानें क्या है मतलब

Jun 22, 2019 / 05:30 pm

Pragati Bajpai

1/3

mg hector: हेक्टर एसयूवी का नाम ट्रॉय के बहादुर राजकुमार 'हेक्टर' से लिया गया है . इसका इस्तेमाल 1930 के दशक में ब्रिटेन एयर फोर्स ने किया था।

2/3

Renault Triber - इसे सुनकर 'Tribe' यानी जनजाति का अहसास होता है । इस नाम के माध्यम से कंपनी यह संदेश देती है कि कॉम्पैक्ट होने के बावजूद इसमें ज्यादा लोग ट्रैवल कर सकते हैं, क्योंकि यह 7 सीटर कार है। इस नाम का दूसरा मतलब अडवेंचर की ओर इशारा करता है।

3/3

Tata Altroz - इस प्रीमियम हैचबैक कार का नाम समुद्री पक्षी Albatross से प्रेरित है, जो बिना रुके लंबी दूरी तक उड़ने के लिए भी जाना जाता है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / यूं ही नहीं रखे जाते कारों के नाम, बेहद खास हैं इनके मतलब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.