कार

आपकी Car के टायरों को सुरक्षित रखेंगी ये आसान टिप्स

आज हम आपको का ये बता रहे हैं कि कार के टायर्स को किस तरह से ठीक रख सकते हैं। कार में उसकी जान उसके टायर्स होते हैं।

Aug 26, 2018 / 11:37 am

Sajan Chauhan

आपकी Car के टायरों को सुरक्षित रखेंगी ये आसान टिप्स

किसी भी कार के लिए उसके टायर बहुत ज्यादा मायने रखते हैं, अगर हम ये कहें कि कार के टायर कार की जान होते हैं तो ये बिल्कुल भी गलत नहीं होगा। भारत में बहुत सी दुर्घटनाएं कार के टायर्स की वजह से ही होती हैं, क्योंकि लोग कार के टायर्स पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं। आज हम आपको का ये बता रहे हैं कि कार के टायर्स को किस तरह से ठीक रख सकते हैं। कार में उसकी जान उसके टायर्स होते हैं। अगर टायर में कोई दिक्कत आ गई तो बस समझ जाइए कार की कुछ भी क्षमता ही नहीं है।

ये भी पढ़ें- सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा

टायर में हवा का प्रेशर
टायर में हवा का प्रेशर ठीक होना बहुत ज्यादा जरूरी है। अगर जरा सी भी दिक्कत होगी तो कार का संतुलन बिगड़ जाएगा। कार के टायरों में हवा के प्रेशर की जांच जरूर करवाएं।

ये भी पढ़ें- पुरानी कार खरीदने से पहले ध्यान रखें ये बातें, गलती से भी नहीं होगा नुकसान

हवा भरवाते वक्त ध्यान देने वाली बात
जब भी कार के टायरों में हवा भरवा रहे हैं तो हमेशा प्रेशर पॉइंट पर ध्यान देना चाहिए कि टायरों में हवा ठीक से जा रही है। कार की जान उसके टायर ही होते हैं और इन्हीं पर सारा वजन है।

टूर पर जाने से पहले ही टायर में हवा भरवा लें
जब आप किसी लंबी यात्रा के लिए निकल रहे हैं तो शुरू में ही हवा भरवाएं। लंबी यात्रा से वापस आते वक्त या गाड़ी को ज्यादा चलाने के बाद हवा नहीं भरवानी चाहिए।

कभी भी कार में ओवरलोडिंग नहीं करना चाहिए
कभी भी कार में जरूरत से ज्यादा वजन और जरूरत से ज्यादा लोगों को नहीं लेकर जाना चाहिए। इससे क्या होता है कि कार के टायर्स पर अधिक दवाब हो जाता है।

Hindi News / Automobile / Car / आपकी Car के टायरों को सुरक्षित रखेंगी ये आसान टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.