scriptजून में तहलका मचाएंगी य़े कारें, लंबे समय से हो रहा है इंतजार, देखें तस्वीरें | Patrika News
कार

जून में तहलका मचाएंगी य़े कारें, लंबे समय से हो रहा है इंतजार, देखें तस्वीरें

अगले महीने लॉन्च होंगी ये कारे
लंबे समय से लोग कर रहे हैं इंतजार
रेनो से लेकर टोयोटा की कारें हैं कतार में

May 28, 2019 / 03:27 pm

Pragati Bajpai

glanza
1/2

Toyota Glanza- 6 जून को Toyota Glanza लॉन्च होने वाली है। सुजुकी और टोयोटा के बीच हुए करार के तहत पहली कार है। ग्लैंजा सिर्फ दो वेरियंट में आएगी और इसकी कीमत 7 से 8 लाख रुपये के बीच में रहने की संभावना है।

triber
2/2

Renault Triber-19 जून को रेनॉ अपनी कॉम्पैक्ट मल्टी परपज वीइकल (MPV) Triber से पर्दा उठाएगी। यह 7-सीटर कार क्विड हैबचैक के ऊपर की रेंज में जगह बनाएगी। इसकी कीमत 5.3 लाख से 8 लाख रुपये के बीच रहने की संभावना है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / जून में तहलका मचाएंगी य़े कारें, लंबे समय से हो रहा है इंतजार, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.