कार

भारत में साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज

मारुति की विटारा ब्रेजा एसयूवी इस साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज की लिस्ट में नंबर है। इस एसयूवी में 1248 सीसी का इंजन दिया गया है

Dec 28, 2017 / 09:24 am

कमल राजपूत

भारत बीते एक दो सालों में आॅटो बाजार में सेडान और हैचबैक कार्स की तुलना में एसयूवी सेगमेंट की डिमांड ज्यादा बढ़ी है। इस सेगमेंट का सबसे ज्यादा रफ्तार दी मारुति सुजुकी की पॉपुलर एसयूवी विटारा ब्रेजा ने। मारुति की यह एसयूवी इस साल में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज की लिस्ट में नंबर है। इस एसयूवी में 1248 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 66 Kw की पॉवर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसका माइलेज 24.3 KM/L का है।
 

हुंडई क्रेटा

हुंडई मोटर्स की क्रेटा एसयूवी की गिनती भी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी में होती है। क्रेटा एसयूवी की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत 9.28 लाख रुपए निर्धारित की गई है। इसमें 1591 सीसी का इंजन लगाया गया है। इस कार का माइलेज 15.91 KM/L है।
 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा की इनोवा क्रिस्टा एसयूवी भारत की बेस्ट सेलिंग एसयूवीज की लिस्ट में शामिल है। इस एसयवूी की एक्सशोरूम कीमत 13.84 लाख से शुरू होकर 20.78 लाख रुपए तक जाती है। यह एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके पेट्रोल वर्जन में 2694cc इंजन लगाया गया है। जबकि इसके डीजल वर्जन में 2393cc इंजन दिया गया है।
 

फोर्ड इकोस्पोर्ट

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत में बेची जानी वाली बेस्ट सेलिंग एसयूवी है। इस एसयूवी की एक्सशोरूम प्राइस 7.31 लाख रुपए से शुरू होती है। ईकोस्पोर्ट एसयूवी में 1498cc का इंजन दिया गया है। इसका माइलेज 17kmpl का है।
 

महिन्द्रा बोलेरो

महिन्द्रा की बोलेरो एसयूवी भारत की टॉप—5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में अपना स्थान रखती हैं। इस एसयूवी की डिमांड ग्रामीण एरियों में ज्यादा रहती है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 7.1 लाख रुपए से शुरू होती हैं। इस एसयूवी में 1493 सीसी का इंजन लगा है। वहीं बात करें इसके माइलेज की तो यह कार एक लीटर फ्यूल में 16.5 kmpl का माइलेज देती है। एसयूवी सेगमेंट में महिन्द्रा की गिनती टॉप लीडिंग कंपनियों में शामिल होती है।
 

Hindi News / Automobile / Car / भारत में साल 2017 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवीज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.