टेस्ला बना अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड
हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ कर 2022 में अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ भी लग्ज़री कैटेगरी में आती हैं। टेस्ला ने 2022 में अमरीका में लग्ज़री कार ब्रांड्स की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।
कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान
कितनी गाड़ियाँ ज़्यादा बेचीं? हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने 2022 में अमरीका में बीएमडब्ल्यू से 1,58,612 गाड़ियाँ ज़्यादा बेचीं। इस तरह का कारनामा टेस्ला ने पहली बार कर दिखाया है।
28 सालों में पहली बार हुआ ऐसा
टेस्ला ने पिछले साल बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड बनना एक कमाल की बात मानी जा रही है। टेस्ला ने बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड तो किया ही है, इस रिकॉर्ड के साथ ही कुछ ऐसा भी कर दिखाया, जो 28 सालोँ में हुआ है। टेस्ला के इस कारनामे के बाद कंपनी अमरीका में 28 सालों में पहली अमरीकी लग्ज़री टॉप कार ब्रांड बन गई है। इससे पहले 28 सालों में कोई भी अमरीकी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है।
टेस्ला के दो मॉडल्स ने सेफ्टी के मामले में बनाया रिकॉर्ड
एलन मस्क ने की तारीफ टेस्ला की इस उपलब्धि की कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने भी तारीफ की। एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए टेस्ला की पूरी टीम के काम को शानदार बताया।