कार

Tesla का नया रिकॉर्ड, पहली बार BMW को छोड़ा इस मामले में पीछे..

Tesla Overtakes BMW: लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने 2022 में लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में इस बात की रिपोर्ट सामने आई है। क्या आप जानते हैं कि टेस्ला ने बीएमडब्ल्यू ने किस मामले में पीछे छोड़ा है? आइए नज़र डालते हैं।

Jan 12, 2023 / 01:00 pm

Tanay Mishra

Tesla vs. BMW

अमरीका (United States of America) बेस्ड इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला (Tesla) के लिए 2022 काफी अच्छा साल रहा। पिछले साल कंपनी ने कई नए रिकॉर्ड्स बनाए। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने पिछले साल एक और रिकॉर्ड बनाया है। टेस्ला ने 2022 में ऐसा कर दिखाया जो कंपनी 2021 में नहीं कर पाई। टेस्ला ने पिछले साल जर्मनी (Germany) बेस्ड लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) को एक मामले में पीछे छोड़ दिया है।

टेस्ला बना अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड

हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ कर 2022 में अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड का ख़िताब अपने नाम कर लिया है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक गाड़ियाँ भी लग्ज़री कैटेगरी में आती हैं। टेस्ला ने 2022 में अमरीका में लग्ज़री कार ब्रांड्स की लिस्ट में बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन स्थान हासिल कर लिया है।

https://twitter.com/Tesla?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

कार का फ्यूल बीच रास्ते में खत्म होने पर न हो परेशान, इन आसान बातों का रखें ध्यान

कितनी गाड़ियाँ ज़्यादा बेचीं?


हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने 2022 में अमरीका में बीएमडब्ल्यू से 1,58,612 गाड़ियाँ ज़्यादा बेचीं। इस तरह का कारनामा टेस्ला ने पहली बार कर दिखाया है।

28 सालों में पहली बार हुआ ऐसा

टेस्ला ने पिछले साल बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़ अमरीका में टॉप लग्ज़री कार ब्रांड बनना एक कमाल की बात मानी जा रही है। टेस्ला ने बीएमडब्ल्यू को पीछे छोड़कर अपने नाम एक नया रिकॉर्ड तो किया ही है, इस रिकॉर्ड के साथ ही कुछ ऐसा भी कर दिखाया, जो 28 सालोँ में हुआ है। टेस्ला के इस कारनामे के बाद कंपनी अमरीका में 28 सालों में पहली अमरीकी लग्ज़री टॉप कार ब्रांड बन गई है। इससे पहले 28 सालों में कोई भी अमरीकी लग्ज़री कार निर्माता कंपनी ऐसा नहीं कर पाई है।

यह भी पढ़ें

टेस्ला के दो मॉडल्स ने सेफ्टी के मामले में बनाया रिकॉर्ड

एलन मस्क ने की तारीफ


टेस्ला की इस उपलब्धि की कंपनी के संस्थापक एलन मस्क ने भी तारीफ की। एलन ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखते हुए टेस्ला की पूरी टीम के काम को शानदार बताया।

https://twitter.com/elonmusk/status/1613279934633627648?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

व्हीकल चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियाँ, ड्राइविंग लाइसेंस हो सकता है रद्द

Hindi News / Automobile / Car / Tesla का नया रिकॉर्ड, पहली बार BMW को छोड़ा इस मामले में पीछे..

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.