कार

7 लाख के भीतर तलाश रहे हैं CNG CAR, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, 34km माइलेज के साथ सेफ्टी भी बेहतर

Maruti सीएनजी लाइनअप की बदशाह है, सेलेरियो से लेकर डिजायर तक में कंपनी सीएनजी का विकल्प देती है। वहीं इस सेगमेंट कोे भुनाने के लिए Tata ने भी टियागो और टिगोर को लॉन्च कर दिया है।

Apr 12, 2022 / 10:00 am

Bhavana Chaudhary

Maruti Celerio CNG

Best Mileage CNG Cars : पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं, और ऐसे में वाहन खरीदार सीएनजी कारों की तरफ रुख कर रहे हैं। चूंकि ईवी पर लोग अभी पूरी तरह से विश्वास नहीं कर रहे हैं, ऐसे में सीएनजी वाहनों की मांग में इजाफा देखा जा रहा है। अगर आप भी एक सीएनजी कार के मालिक बनकर जेब पर पड़ने वाले खर्च को कम करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, 7 लाख के भीतर की कीमत में उपलब्ध सीएनजी कारों की डिटेल।

 

 

Tata Tiago CNG

Tata Tiago XE CNG की कीमत 6.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। वहीं कंपनी का दावा है, कि यह कार 26.49 किमी/किलोग्राम का माइलेज देने में सक्षम है। टियागो 5 रंगों डेटोना ग्रे, एरिज़ोना ब्लू, फ्लेम रेड, ओपल व्हाइट और मिडनाइट प्लम में ब्रिकी के लिए उपलब्ध हैं। इसमें 1199 सीसी का इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। टाटा टियागो एक्सई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स और व्हील कवर्स जैसे फीचर्स का विकल्प भी मिलता है।

 

 

 

 

ये भी पढ़ें : Electric Car खरीदने का है प्लान? तो बिना डाउनपेमेंट के SBI Bank दे रहा है सबसे सस्ता Car Loan, जानिए पूरी डिटेल

 

Maruti Celerio


मारुति सेलेरियो VXI सीएनजी की कीमत 6.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। मारुति सेलेरियो का माइलेज 35.6 किमी/किलोग्राम आंका गया है। यह कार 6 रंगों सिल्की सिल्वर, व्हाइट, ग्लिस्टेनिंग ग्रे, फायर रेड, कैफीन ब्राउन और स्पीडी ब्लू में उपलब्ध है। इस कार में 998cc का इंजन मिलता है, जो 55bhp की पॉवर और 82.1nm का टार्क उत्पन्न करता है। बता दें, मारुति सेलेरियो VXI CNG में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, अलॉय व्हील्स का विकल्प मिलता है।


 

ये भी पढ़ें : आ गई है देश की पहली अनोखी इलेक्ट्रिक साइकिल फोल्ड होकर Maruti Suzuki Alto में भी हो जाएगी फिट

Hindi News / Automobile / Car / 7 लाख के भीतर तलाश रहे हैं CNG CAR, तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, 34km माइलेज के साथ सेफ्टी भी बेहतर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.