कार

टाटा के CNG मॉडल ने किया कमाल, एक महीने से भी कम समय में बिक गई हजारों कार, कम कीमत में देती हैं जबरदस्त माइलेज

आजकल बाजार में चर्चा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा है, और टाटा इसमें भी पीछे नहीं है। कंपनी नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी को भारत में सेल करती है, और वर्तमान में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की ब्रिकी करने वाली निर्माता भी है।

Feb 02, 2022 / 05:07 pm

Bhavana Chaudhary

Tata Tiago CNG

देश में बढ़ती पेट्रोल और डीजल की कीमतों ने बीते कुछ समय में ही सीएनजी वाहनों की मांग को चरम पर पहुंचा दिया है। आपको याद होगा हाल ही में Tata Motors ने Tiago और Tigor के साथ CNG सेगमेंट में एंट्री की है, जिसके साथ कंपनी मारुति सुजुकी और हुंडई के साथ अब सीएनजी स्पेस में शामिल हो गई। बढ़ते सीएनजी बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी रखने के इरादे के साथ टाटा मोटर्स ने टिगोर और टियागो के सीएनजी वर्जन लॉन्च किए और लगता है, कंपनी को इसका परिणाम भी मिला।

दरअसल, टाटा ने हाल ही में घोषणा की कि कुछ ही हफ्तों में दोनों वाहनों की करीब 3,000 यूनिट को सेल किया जा चुका है। आजकल बाजार में चर्चा इलेक्ट्रिक वाहनों पर ज्यादा है, और टाटा इसमें भी पीछे नहीं है। कंपनी नेक्सॉन ईवी और टिगोर ईवी को भारत में सेल करती है, और वर्तमान में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार की ब्रिकी करने वाली निर्माता भी है। जाहिर है, लोगों का टाटा पर विश्वास समय के साथ मजबूत हो रहा है। Tigor CNG और Tiago CNG मॉडल दोनों में सभी प्रकार के ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर विकल्प उपलब्ध कराएं गए हैं।

दिलचस्प बात यह है कि टिगोर और टियागो दोनों सीएनजी मॉडल ऊपरी वेरिएंट पर आधारित हैं, जिसका मतलब है कि सीएनजी-फिटेड टाटा कार का चयन करने के लिए आपको फीचर्स में मात नहीं खानी पड़ेगी। टाटा सीएनजी कारों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलते हैं, जो सभी जानकारी दिखाते हैं। वहीं होमग्रोन ऑटोमेकर का दावा है कि सीएनजी वेरिएंट उन सुविधाओं से लैस हैं जो पहले से ही उनके पेट्रोल मॉडल में उपलब्ध हैं।



ये भी पढ़ें: अब नहीं भरवाना होगा बार बार पेट्रोल, आ गई है 75kmpl का माइलेज देने वाली बाइक, कीमत भी होगी बजट में फिट

 

टाटा टिगोर सीएनजी और टियागो सीएनजी इंजन और रेंज


Tiago CNG और Tigor CNG दोनों ही फुल टैंक पर 300 किमी (पेट्रोल और CNG दोनों पर) की CNG रेंज ऑफर करती हैं। वहीं नई Tiago iCNG और Tigor iCNG दोनों को 1.2-लीटर BS-Vi रेवोट्रॉन इंजन से पावर मिलती है जो अधिकतम 73 PS की पावर पैदा करता है, और इस पॉवर का सेगमेंट में किसी भी CNG कार के लिए सबसे अधिक होने का दावा किया जाता है।



ये भी पढ़ें : Apple Car : लोगों को दीवाना बनाने आ रही है ऐप्पल की कार, फोन के फीचर्स का किया जाएगा वाहन में इस्तेमाल

Hindi News / Automobile / Car / टाटा के CNG मॉडल ने किया कमाल, एक महीने से भी कम समय में बिक गई हजारों कार, कम कीमत में देती हैं जबरदस्त माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.