Tata Safari:
टाटा मोटर्स ने हाल ही में बाजार में अपनी सफारी को नए अंदाज में पेश किया है। कुल 6 वेरिएंट्स में आने वाली इस एसयूवी की कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 23.29 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा ये एसयूवी गोल्ड और डार्क एडिशन के साथ ही 6 और 7 सीटिंग लेआउट्स में भी उपलब्ध है। कंपनी ने इसमें 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।
यह भी पढें: आ गई 8 सीटों वाली इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में चलेगी 1000Km
जहां तक फीचर्स की बात है तो नई टाटा सफारी में 8.8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, आईआरए कनेक्टेड कार टेक, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, 9-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम, एक वायरलेस फोन चार्जर सहित कई सुविधाएं दी गई हैं। इसके अलावा एक एयर प्यूरिफायर, एक बड़ा सनरूफ, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी (दूसरी और तीसरी पंक्ति के वेंट के साथ), मूड लाइटिंग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग, और प्रीमियम लेदरेट अपहोल्स्ट्री (ड्यूल-टोन केबिन के लिए) भी मिलते हैं।
क्या है ऑफर:
इस 7 सीटर एसयूवी की खरीद पर आप पूरे 40,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके साथ कंपनी 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर कर रही है। इसके अलावा कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट बोनस या अन्य किसी तरह की छूट नहीं दी जा रही है।
Tata Harrier:
कंपनी की तरफ से पेश की गई मिड-साइज एसयूवी टाटा हैरियर कुल 6 वेरिएंट्स में आती है और इसकी कीमत 14.49 लाख रुपये से लेकर 21.34 लाख रुपये के बीच है। इसके अलावा ग्राहक स्पेशल डार्क एडिशन का भी चुनाव कर सकते हैं। इस 5 सीटर एसयूवी में कंपनी ने 2 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 170PS की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और टॉर्क कन्वर्टर गियरबॉक्स दिया गया है।
फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में सनरूफ, डुअल-टोन अलॉय व्हील, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और रेन-सेंसिंग वाइपर शामिल है। टाटा हैरियर में सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा गया है, इसमें बतौर स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और डुअल फ्रंट एयरबैग दिया गया है।
क्या है ऑफर:
इस फरवरी महीने में कंपनी टाटा हैरियर की खरीद पर पूरे 45,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके साथ 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनिफिट्स भी दिया जा रहा है। तो यदि आप इस महीने एक बेहतर और दमदार एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो इन दोनों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं।