Mahindra Xuv700
Mahindra XUV700 का नवंबर 2021 में ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट किया गया। इस SUV ने एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5 स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए फोर स्टार स्कोर किया, जिसमें 17 में से 16.03 पॉइंट और 49 में से 41.66 पॉइंट थे। इतना ही नहीं महिंद्रा की यह कार अपने सेगमेंट की इकलौती कार है, जिसे 5 स्टार रेटिंग से नवाजा गया। Mahindra XUV700 की कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू होकर 23.79 लाख रुपये तक जाती है।
Tata Punch
टाटा पंच ब्रांड का तीसरा मॉडल है, जिसे ग्लोबल एनसीएपी में एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार से सम्मानित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ने वयस्क9Adult) यात्रियों के लिए 17 में से 16.45 अंक हासिल किए, जो कि देश में किसी भी कार द्वारा हासिल किया गया हाई स्कोर है। पंच ने बच्चों की सुरक्षा के लिए 49 में से 40.89 अंक हासिल किए हैं। यह मिनी एसयूवी डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ब्रेक अवे कंट्रोल, ईबीडी, एबीएस, हाई स्पीड अलर्ट, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट और सीटबेल्ट रिमाइंडर के साथ आती है। जिसकी शुरुआती कीमत 5.67 लाख रुपये तय की गई है।
Mahindra Xuv300
Mahindra XUV300 ने ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है, इस मेड-इन-इंडिया एसयूवी ने वयस्कों (Adult) और बच्चों की सुरक्षा के लिए क्रमशः 17 में से 16.42 अंक और 49 में से 37.44 अंक प्राप्त किए। XUV300 के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, EBD के साथ ABS, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर सिस्टम, चारों पहियों के लिए Disc Brake, फ्रंट सीटबेल्ट प्रीटेंशनर और पैसेंजर एयरबैग डिएक्टिवेशन स्विच शामिल हैं, और इस कार की शुरुआती कीमत 8.16 लाख रुपये से शुरू होती है।
Tata Altroz
अल्ट्रोज 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली टाटा की दूसरी कार है। इस कार को एडल्ट सेफ्टी के लिए 17 में से 16.13 पॉइंट मिले हैं। हालांकि यह हैचबैक चाइल्ड सेफ्टी के मामले में पंच से पीछे है। टाटा अल्ट्रोज के स्टैंडर्ड सेफ्टी किट में दो एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, आगे की सीटों के लिए सीट-बेल्ट रिमाइंडर और आईएसओफिक्स चाइल्ड-सीट माउंट शामिल हैं। हालांकि इसके टॉप वैरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और फ्रंट और रियर फॉग लैंप जैसे फीचर भी मिलते हैं। कीमत की बात करें तो इस कार की शुरुआती कीमत 5.99 लाख रुपये तय की गई है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन पहली मेड-इन-इंडिया कार है, जिसे Global NCAP से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को शुरुआत में 4-स्टार रेटिंग मिली थी। लेकिन बाद में कंपनी ने इसके मॉडल को अपडेट किया और इसे टेस्ट के लिए दोबारा भेजा। जिसमें इसे 5-स्टार रेटिंग मिली। Nexon की चाइल्ड सेफ्टी रेटिंग 3 स्टार है, वहीं इसके सभी वेरिएंट में दो एयरबैग, ABS और ISOFIX चाइल्ड-सीट माउंट स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पेश किए जाते हैं। नेक्सॉन की कीमत 7.42 लाख रुपये तय की गई है।