कार

कम दाम में दमदार सेफ़्टी, ये हैं देश की सबसे सुरक्षित किफायती कारें

Volkswagen Polo को भारत में 2010 में लॉन्च किया गया था। पोलो ने ग्लोबल-NCAP क्रैश टेस्ट में 12.54 अंक हासिल करके 4-स्टार रेटिंग हासिल की।

Jan 19, 2022 / 06:15 pm

Bhavana Chaudhary

Safest Hatchback car

 


भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग में बीते कुछ समय से ना सिर्फ सरकार बल्कि ग्राहक भी सुरक्षित कारों की तरफ रुख कर रहे हैं। यह चलन इस हद तक बढ़ गया है कि एंट्री-लेवल हैचबैक उपभोक्ताओं ने भी सुरक्षा रेटिंग के बारे में पूछताछ करना शुरू कर दिया है। फिलहाल, अगर आप भी देश की सुरक्षित कारों के बारे में जानने के इच्छुक हैं, तो यह लेख आपके लिए है। हम आपके लिए लेकर आएं हैं, भारत में 10 लाख रुपये से कम कीमत में मौजूद 5 सबसे सुरक्षित कारों की सूची।

 

Tata Punch


हमारी सूची की पहली कार टाटा पंच है, टाटा पंच इस सूची में सबसे सुरक्षित वाहन है, टाटा पंच में एकमात्र 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है, और यह इंजन 84.48bhp की पॉवर और 113 Nm का टार्क बनाता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 5-स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (एएमटी) के साथ जोड़ा गया है। बता दें, टाटा पंच एसयूवी की कीमत 5.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।

Mahindra Xuv300


महिंद्रा एक्सयूवी300 इस सूची में टाटा पंच के बाद दूसरा सबसे सुरक्षित वाहन है, Mahindra XUV300 इंजन के दो विकल्पों के साथ आती है। इसकी पेट्रोल यूनिट पर 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है, जो 108bhp की पॉवर और 200 Nm टार्क जेनरेट करता है, वहीं दूसरे इंजन के रूप में 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मौजूद है, जो 115.bhp की पॉवर और 300Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस कार की कीमत 7.95 लाख रुपये शुरुआती तय की गई है।
Tata Altroz


टाटा अल्ट्रोज़ वर्तमान में देश में सबसे सुरक्षित हैचबैक है, जिसे एडल्ट सुरक्षा के लिए 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग और चाइल्ड सुरक्षा के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। टाटा अल्ट्रोज़ तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन, 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड वेरिएंट और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन से लैस है। बतौर गियरबॉक्स अल्ट्रोज़ को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है। Tata Altroz प्रीमियम हैचबैक की कीमत 5.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।

 

 

Volkswagen Polo


फॉक्सवैगन पोलो को भारत में 2010 में लॉन्च किया गया था। पोलो ने ग्लोबल-एनसीएपी क्रैश टेस्ट में 12.54 अंक हासिल करके 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल की। यह कार दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है, जिसमें 1.0-लीटर इंजन और 1.0-लीटर TSI इंजन शामिल है। फॉक्सवैगन पोलो की कीमत 6.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) से शुरू होती है।

 

ये भी पढ़ें : Hero Electric और Mahindra Group मिलकर बनाएंगे भारत के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए की साझेदारी

Hindi News / Automobile / Car / कम दाम में दमदार सेफ़्टी, ये हैं देश की सबसे सुरक्षित किफायती कारें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.