डिज़ाइन और फीचर्स Tata Punch को हैचबैक की तरह डिज़ाइन दी गई है। एलईडी हेडलाइट्स और टेल-लैम्प्स के साथ इस कार में नई ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है। फीचर्स की बात की जाए तो कार में ऐप्पल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो, यूएसबी पोर्ट्स, स्लीक डैशबोर्ड, एयरबैग्स, ABS और कई अन्य शानदार फीचर्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़े – लॉन्च से पहले लीक हुआ Kia की 7 सीटर कार का इंटीरियर, तस्वीर में देखें इस MPV में क्या है खास इलेक्ट्रिक वैरिएंट टाटा मोटर्स के शैलेश चंद्र ने खुलासा किया है कि Punch के डीज़ल वैरिएंट के कुछ समय बाद एक इलेक्ट्रिक वैरिएंट भी लॉन्च किया जा सकता हैै। हालांकि इस बारे में और जानकारी नहीं दी गई हैै।
इंजन Tata Punch में 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलेगा। पावर और टॉर्क की अगर बात की जाए, तो इसमें Altroz की तरह 90PS पावर और 200Nm टॉर्क मिल सकता है, जो कार को अच्छा माइलेज देने में मदद करेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार इस कार का एक पेट्रोल वैरिएंट भी अगले साल लॉन्च किया जा सकता है।
अनुमानित शुरुआती कीमत: 5.49 रुपये। यह भी पढ़े – Hyundai Ioniq 5: भारत आ रही है यह दमदार इलेक्ट्रिक कार, 481 Km की ड्राइविंग रेंज और 18 मिनट में होगी चार्ज