कार

टाटा ने 1.99 लाख में लॉन्च की नैनो जेनेक्स, ये 10 बातें हैं खास

टाटा नैनो का यह नेक्सट जनरेशन वर्जन है जिसे स्मार्ट सिटी कार माना जा रहा है जिस
खास ऑफर भी है

May 19, 2015 / 02:16 pm

Anil Kumar

Tata Nano Genx

मुम्बई। टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार नैनो का नया वर्जन Nano Genx नाम से लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को ग्राहकों की मांग और सोच के अनुसार डिजायन किया है। इसके चलते नई नैनो को स्मार्ट सिटी कार माना जा रहा है। हम आपको बता रहे हैं नई नैनो जेनेक्स की 10 खास बातें जो पहले वाले मॉडल्स से बिल्कुल अलग है। इन खास बातों के चलते यह कार अपने सेगमेंट में मारूति अल्टो 800, शेवरले स्पार्क तथा हुंडई ईओन जैसी कारों को टक्कर देने वाली है।

खुलने वाला बूट कंपार्टमेंट
टाटा नैनो जेनेक्स की सबसे खास बात ये है कि इसमें पीछे की तरफ खुलने वाला डोर यानि खुलने वाला बूट कंपार्टमेंट दिया गया है। जबकि इससे पहले आए सभी वर्जन्स में यह सुविधा उपलब्ध नहीं थी।

ऑटोमेटिक वेरियंट
Tata Nano Genx की दूसरी सबसे खास बात ये है कि इसमें मेनुअल ट्रांसमिश सिस्टम के साथ-साथ ईजी ड्राइव के लिए ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम वेरियंट भी दिए गए हैं।

नया बॉडी डिजायन
नई नैनो को इंफिनिटी मोटिफ डिजायन थीम पर बनाया गया है। इसमें स्माइली फ्रंट ग्रिल, ब्लैक कलर स्कीम के साथ टाटा लोगो तथा स्मोक्ड हेडलैंप दिए गए हैं जो इसे पहले वाले मॉडल से ज्यादा आकर्षक बनाते हैं।

स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन
ऎसा पहली बार हुआ है जब नैनो कार में यह फंक्शन दिया गया है। यह फंक्शन हैवी ट्रैफिक में काफी मददगार होता है। स्पोर्ट मोड क्रीप फंक्शन के तहत कार बिना एक्सेलेटर का प्रयोग किए धीरे-धीरे आगे बढ़ती रहती है। कार को रोकने के लिए बस ब्रेक का इस्तेमाल करना पड़ता है।

कंफटेबल फीचर्स
नई नैनो जेनेक्स म्यूजिक लवर्स के शानदार फीचर्स से लैस है। कंपनी ने इसमें एम्फीस्ट्रीम म्यूजिक सिस्टम दिया है। इसके अलावा इसमें ब्लूटुथ, यूएसबी कनेक्टिविटी, सेंट्रल माउंटेड ऑटोमेटेड लॉकिंग, पावर स्टीयरिंग, बेस्ट इन क्लास एसी तथा 110 लीटर का यूजेबल कार्गो स्पेश दिया गया है।

इंजन और पावर
नई नैनो जेनेक्स में 624 सीसी का दो सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह 38 बीएचपी का टॉप पावर तथा 51 एनएम का टॉप टॉर्क जनरेट करती है।

माइलेज
नई नैनो जेनेक्स का माइलेज 21.9 किलोमीटर प्रतिलीटर का है। इसमें 24 लीटर का ईधन टैंक दिया गया है जिसे एकबार फुल कराने पर यह 500 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है।

कलर की च्वॉयस
कंपनी ने नई नैनो जेनएक्स को 7 नए कलर्स में उतारा है।

कीमत और वेरियंट्स
नई टाटा नैनो में फीचर्स के अनुसार 4 वेरियंट्स की च्वॉयस दी गई है। इनमे एक्सई बेसिक मॉडल है जिसकी शुरूआती कीमत 1.99 लाख रूपए रखी गई है, जबकि एक्सटी टॉप एंड वेरियंट जिसे 2.49 लाख रूपए की कीमत में उतारा गया है। टाटा नैनो जेनेक्स ऑटोमेटिक में एक्सएमए तथा एक्सटीए इन दों वेरियंट्स दिए गए है इनकी कीमत कीमत क्रमश: 2.69 लाख रूपए तथा 2.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।

शानदार ऑफर
टाटा नैनो जेनेक्स लेने वाले ग्राहकों के लिए कंपनी ने शानदार ऑफर भी जारी किया है। यहय ऑफर उन ग्राहकों के लिए जिनके पास पहले नैनो कार है तथा जेनेक्स से उसें रिप्लेस करना चाहते हैं। ऎसे ग्राहकों को कंपनी की ओर उनकी कार की बेस्ट प्राइस देने के साथ-साथ 20 हजार रूपए का डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इसके कंपनी की ओर से इस कार के प्रत्येक वेरियंट के लए 4 साल अथवा 60000 किलोमीटर तक की वॉरंटी दी जा रही है।

Hindi News / Automobile / Car / टाटा ने 1.99 लाख में लॉन्च की नैनो जेनेक्स, ये 10 बातें हैं खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.