टायर में नाइट्रोजन एयर भराने से होते हैं इतने फायदे, जानकर हमेशा यही भरवाएंगे Tata Altroz, Tata Altroz EV, Tata Buzzard 7-सीटर एसयूवी और Tata H2X माइक्रो-एसयूवी कॉन्सेप्ट के अलावा अपने न्यू-जेनरेशन मॉड्यूलर प्लैटफॉर्म अल्फा और ओमेगा की खासियतें भी बताई। कंपनी का कहना है कि ओमेगा प्लैटफॉर्म पर suv- कूपे और आठ-सीटर एमपीवी बनाई जा सकती है।
Woman’s Day पर Renault India का शानदार तोहफा, जानें क्या है ऑफर टाटा मोटर्स का कहना है कि ओमेगा प्लैटफॉर्म पर 4.3 मीटर से लेकर 4.8 मीटर तक लंबी कारें बनाई जा सकती हैं। हालांकि, टाटा मोटर्स ने एसयूवी-कूपे या 8 सीटर एमपीवी को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया है लेकिन जिस तरह से कंपनी ने नए प्लैटफॉर्म की क्षमता और खूबियों को पेश किया है उससे कहा जा सकता है कि कंपनी जल्द ही कूपे-एसयूवी और एमपीवी बाजार में लॉन्च कर सकती है।
Honda Civic की दमदार वापसी, 27 के माइलेज का दावा और कीमत… आपको बता दें कि ओमेगा प्लेटफार्म की लंबाई जानने के बाद कहा जा सकता है कि इस प्लैटफॉर्म पर 5 या 7 सीटर एसयूवी, 5 सीटर एसयूवी-कूपे, 7 या 8 सीटर एमपीवी और फुल साइज सेडान आसानी से बनाई जा सकती हैं।
ये कारें कब तक मार्केट में आएंगी या इनकी कीमत कितनी होगी इस बारे में अभी कोई दावा नहीं किया जा सकता है।