टाटा मोटर्स ने पिछले साल हैक्सा और नेक्सन को लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया था। इस साल भी कंपनी से यही उम्मीद की जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी की नई एसयूवी टाटा के मौजूदा प्लेटफॉर्म पर ही तैयार की जाएंगी। लेकिन यहां स्टाइल और डिजाइन बिल्कुल जुदा हो सकते हैं। अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार टाटा ने इन दोनों एसयूवी को हैरियर और रैप्टर कोडनेम के साथ तैयार किया है। कंपनी कुछ सालों से इस पर काम भी कर रही है। कंपनी सूत्रों के अनुसार एक एसयूवी छोटे आकार की होगी जिसमें 5 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। वहीं दूसरी एसयूवी 7सीटर हो सकती है।
टाटा मोटर्स के डिज़ाइन चीफ प्रताप बोस ने अपने ट्विटर हैंडल से टाटा की उन सभी कारों की तस्वीरें शेयर की हैं जो कि ऑटो एक्सपो में आनी हैं। इन तस्वीरों में कंपनी के अपकमिंग प्रोडक्ट्स के कुछ चुनिंदा डिज़ाइन को दिखाया गया है। साथ ही एक फोटो स्केच जैसी शेयर किया गया है जिसमें शोकेस होने वाली दोनों एसयूवी की डिज़ाइन दिखाती है।