कार

ज्यादा माइलेज के साथ Tata Motors ला रही है 3 नई CNG कारें! Maruti और Toyota से होगा सीधा मुकाबला

मारुति सुजुकी और टोयोटा ने अपनी CNG कारों को लॉन्च किया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब लोग ज्यादा CNG कारो को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, क्योंकि इन्हें डेली चलाना काफी सस्ता पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब टाटा मोटर्स भी अपनी तीन नई CNG कारों को लेकर आ रही है।

Nov 11, 2022 / 09:52 am

Bani Kalra

 

Tata upcoming CNG Cars: पिछले कुछ दिनों से भारत में CNG कार्स को लेकर काफी हलचल मच रही है। हाल ही में मारुति सुजुकी और टोयोटा ने अपनी CNG कारों को लॉन्च किया है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के चलते अब लोग ज्यादा CNG कारो को खरीदने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं, क्योंकि इन्हें डेली चलाना काफी सस्ता पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब टाटा मोटर्स भी अपनी तीन नई CNG कारों को लेकर आ रही है। इन गाड़ियों के बारे में कुछ नए अपडेट सामने आये हैं। आइये जनते हैं…

 

Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार लेकर आ रही है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का CNG वर्ज़न लॉन्च किया था,जिनकी बिक्री भी काफी बढ़िया हो रही है।


कंपनी अगले साल (2023) में इन तीनों गाड़ियों के CNG मॉडल लेकर आएगी । इन तीनों गाड़ियों के अलावा कंपनी कुछ अन्य वाहनों के भी CNG मॉडल लेकर आ रही है। लेकिन इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें: 30km की माइलेज के साथ Toyota की CNG कार सेगमेंट में एंट्री


देश में बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Punch, Nexon और Altroz शामिल हैं, ऐसे में इनके CNG अवतार के आने से बिक्री में इजाफे की उम्मीद है, कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारीं नहीं मिली है लेकिन माना रहा है कि पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है। इस समय देश में CNG कार बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा है। ऐसे में अब टाटा की नई CNG रेंज से ग्राहकों को ही फायदा होने वाला है।

Hindi News / Automobile / Car / ज्यादा माइलेज के साथ Tata Motors ला रही है 3 नई CNG कारें! Maruti और Toyota से होगा सीधा मुकाबला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.