धांसू सेफ्टी फीचर्स से लैस हुई मारुति की ये कार, माइलेज 32 और कीमत सिर्फ 4.31 लाख
यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि इस बार कंपनी ने अपनी लेटेस्ट लॉन्चिंग टाटा हैरियर (tata harrier ) की कीमत में भी बढ़ोत्तरी की है। हैरियर को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया है।
आनंद महिन्द्रा की इस फेवरेट कार पर मिल रहा है पूरे 54000 का डिस्काउंट, जानें पूरा ऑफर
इतनी हुई बढ़ोत्तरी- कंपनी ने कारों की कीमत में 3 हजार से लेकर 17 हजार तक का इजाफा किया है। हैरियर की कीमत में 750 रुपये का इजाफा हुआ है। टाटा ने हेक्सा कीमत में सबसे ज्यादा 17,254 रुपये का इजाफा किया है। टाटा बोल्ट कार के डीजल वेरियंट की कीमत में 5896 रुपये का इजाफा किया है। वहीं इस कार के पेट्रोल वेरियंट में 3226 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। सफारी स्टॉर्म की कीमत में भी 13,128 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। टियागो डीजल की कीमत में 4586 रुपये और इसी कार के पेट्रोल वेरियंट में 4770 रुपये का इजाफा किया गया है। टिगोर के डीजल वेरियंट में 11,139 रुपये और पेट्रोल वेरियंट में 11,183 रुपये का इजाफा किया गया है। नेक्सन के डीजल वेरियंट में 8273 रुपये और पेट्रोल वेरियंट में 10,177 रुपये का इजाफा किया गया है। कंपनी ने जेस्ट के दोनों वेरियंट की कीमत भी बढ़ाई है। डीजल वेरियंट की कीमत 5147 रुपये और जेस्ट पेट्रोल वेरियंट की कीमत में 8387 रुपये का इजाफा किया गया है।