कार

Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज

माना जा रहा है कि बीएस-6 मानक लागू होने के बाद टाटा इसे लॉन्च करेगी।खबरों की मानें तो इस इलेक्ट्रिक कार को 2020 में लॉन्च करेगी,

Mar 09, 2019 / 02:02 pm

Pragati Bajpai

Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स ने जेनेवा मोटर शो में लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। टाटा की इलेक्ट्रिक एसयूवी altroz ev के बारे में लोग बेहद उत्सुक हैं। आपको बता दें कि ये कार सिर्फ इलेक्ट्रिक नहीं बल्कि पेट्रोल वर्जन में भी लॉन्च होगी लेकिन फिलहाल इसके इलेक्ट्रिक वर्जन ने मार्केट में तहलका मचा रखा है।

बाइक स्टार्ट करने से लेकर कार का माइलेज बढ़ाने तक, हर प्रॉब्लम का हल मिलेगा इस वीडियो में

अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक टाटा के नए अल्फा प्लैटफॉर्म पर आधारित पहली इलेक्ट्रिक कार होगी। कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक कार में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स के साथ परमानेंट मैग्नेट एसी मोटर मिलेगा। इसकी बैटरी कपैसिटी के बारे में फिलहाल अभी कुछ भी नहीं पता चल पाया है, लेकिन यह कार एक बार चार्ज करने पर 250 से 300 किलोमीटर की रेंज देगी। जबकि टाटा की टियागो और टिगोर इलेक्ट्रिक कारें सिंगल चार्ज में 130 किमी की दूरी तय कर सकती हैं। कंपनी का दावा है अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक 60 मिनट में 80 पर्सेंट चार्ज हो जाएगी।

धड़ल्ले से बिक रही है Honda Civic, मात्र 20 दिनों में मिली रिकॉर्ड बुकिंग

टाटा मोटर्स अपनी इस इलेक्ट्रिक कार को 2020 में लॉन्च करेगी, माना जा रहा है कि बीएस-6 मानक लागू होने के बाद टाटा इसे लॉन्च करेगी। वहीं फीचर देख कर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत टाटा और महिन्द्रा की ईवी कारों से ज्यादा होगी। एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 15 लाख के आसपास होगी।

सेगमेंट की सबसे बड़ी SUV है टाटा की ये कार, इंजन के बारे में हुआ बड़ा खुलासा

अल्ट्रॉज इलेक्ट्रिक से पहले इस साल की दूसरी छमाही में अल्ट्रॉज के रेग्युलर वर्जन को लॉन्च करेगी। टाटा अल्ट्रॉज को तीन इंजन ऑप्शन में लॉन्च किए जाने की संभावना है। जिसमें टियागो वाला 83 बीएचपी का 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर का 110 बीएचपी वाला 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन और नेक्सन वाला 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलेगा।

Hindi News / Automobile / Car / Altroz के दीवाने हुए कारों के शौकीन, 300 किलोमीटर का देगी माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.