BS-6 मानक लागू होने से दुपहिया वाहन के दामों में करनी पड़ सकती है भारी कटौती ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मोनो-टोन कलर वाली हैरियर के XZ वेरियंट से 20 हजार रुपये ज्यादा है। टाटा हैरियर में डुअल-टोन कलर के दो ऑप्शन दिए गए हैं। एक ब्लैक रूफ के साथ कैलिस्टो कॉपर और दूसरा ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस वाइट है। ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के अलावा हैरियर कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, टेलेस्टो ग्रे और ऑर्कस वाइट कलर में पहले से उपलब्ध है। इनमें से ऑर्कस वाइट सिर्फ हैरियर के बेस वेरियंट XE में मिलता है।
Harrier की लॉन्चिंग के 6 बीतने के बाद कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंदी कारों को टक्कर देने के लिए, डुअल-टोन कलर विकल्प पेश किया है जो युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया है।
डुअल-टोन पेंट के अलावा Harrier में कोई मैकेनिकल अपडेट्स नहीं किए गए हैं। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया है, लेकिन अगले साल की शुरुआत तक कंपनी इसे BS6 मानकों से अपग्रेड कर देगी। इसके अलावा इस फिएट वाले इंजन की पावर को 140hp से बढ़ाकर 170hp की जा सकती है। Harrier में Hyundai वाला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है और इसमें एक 1.6 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।