आपको बता दें कि जेनेवा मोटर शो में h7x के साथ-साथ टाटा मोटर्स, Tata Altroz, Tata Altroz का इलेक्ट्रिक वर्जन और Hornbill micro-SUV कॉन्सेप्ट को पेश करेगी।
पहले से ज्यादा सुरक्षित हुई Royal Enfield Classic 350, एक्सीडेंट से होगा बचाव
कंपनी ने इस कार टीजर स्केच जारी किया है जिसमें आप साफ देख सकते हैं कि H7X का व्हीलबेस जहां हैरियर के बराबर होगा, वहीं इसकी लंबाई हैरियर से ज्यादा होगी, जिससे तीसरी रो की सीट को जगह मिलेगी। इसके अलावा टीजर स्केच से पता चलता है कि नई एसयूवी में 18-इंच अलॉय वील्ज, फुटबोर्ड्स और रूफ रेल्स भी साफ दिख रहे हैं।
खबरों के मुताबिक टाटा की इस नई सात-सीटर एसयूवी में करीब 170hp पावर वाला क्रायोटेक डीजल इंजन दिए जाने की संभावना है, जो हैरियर से ज्यादा पावरफुल होगा। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी मिलेगा जो कि कंपनी ने ह्यूंदै से लिया है।
इस SUV को 2019 के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा।