bell-icon-header
कार

Tata Blackbird के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! Creta को टक्कर देने बड़े इंजन के साथ आ रही है SUV

Tata Blackbird को कंपनी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ पेश करेगी। कूपे स्टाइल लुक के साथ इसमें कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जाएगा, जिससे ये एसयूवी Hyundai Creta को टक्कर देगी।

Sep 12, 2022 / 02:59 pm

Ashwin Tiwary

प्रतिकात्मक तस्वीर: Tata Blackbird To be launch in India Soon as a Rival Of Hyundai Creta

देश की सबसे बड़ी निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स घरेलू बाजार में अपने व्हीकल रेंज को तेजी से विस्तार देने में जुटी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई एसयूवी Tata Blackbird को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। अब इस एसयूवी को लेकर नई ख़बरें सामने आ रही हैं, बताया जा रहा है कि कंपनी इसमें पावरफुल 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल-डीजल इंजन का इस्तेमाल करेगी। बाजार में आने के बाद ये टाटा ब्लैकबर्ड मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा जैसे मिड-साइज़ एसयूवी मॉडलों को टक्कर देगी। इस एसयूवी में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा सकता है, जैसे कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, स्ट्रांग बॉडी ऑर्किटेक्ट, कूपे-स्टाइल बॉडी डिज़ाइन और आकर्षक इंटीरियर इत्यादि।


हालांकि अभी कंपनी ने अपनी इस एसयूवी के नाम के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अब इस एसयूवी की चर्चाएं बहुत तेजी से हो रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार नई एसयूवी X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर टाटा नेक्सॉन को तैयार किया गया है। इसकी लंबाई तकरीबन 4.3 मीटर हो सकती है। दिलचस्प बात ये है कि, इसमें कूपे-स्टाइल रूफ दिया जाएगा और इसका व्हीलबेस 50mm लंबा होगा, जो कि केबिन के भीतर बेहतर स्पेस प्रदान करेगा।


ऐसा माना जा रहा है कि, मौजूदा टाटा नेक्सॉन के पिछले ओवरहैंग को खींचकर आगे बढ़ाया जाएगा, इसके व्हीलबेस को तकरीबन 50एमएम तक लंबा किया जा सकता है। जिससे एसयूवी के भीतर आपको बेहतर स्पेस भी मिलेगा। सबसे बड़ा बदलाव इस एसयूवी के एक्सटीरियर में देखने को मिलेगा, हालांकि ए-पिलर्स और दरवाजों को नेक्सॉन से ही लिया जा सकता है। ऐसा कहा जाता है कि इसमें लंबे पीछे के दरवाजे और एक ढलान वाली छत होती है जो एक बड़े लगेजस्पेस के साथ फास्टबैक डिज़ाइन को बेहतर बनाएगा। लंबे रियर ओवरहैंग को पीछे के यात्रियों के लेगरूम को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।


मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स:

हालांकि अभी इस एसयूवी के फीचर्स के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। जहां तक कीमत की बात है तो इस एसयूवी की कीमत हैरियर से कम होगी और ये बाजार में हुंडई क्रेटा को टक्कर देगी।


पावरफुल इंजन:

इस एसयूवी में नए 1.5-लीटर फोर-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से पावर मिलने की संभावना है, जो 160 hp का मैक्सिमम पावर आउटपुट दे सकता है। हालांकि मौजूदा नेक्सॉन पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर रेवोट्रॉन टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया जाता है। इस एसयूवी को मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस एसयूवी की क्या कीमत तय करती है। फिलहाल कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में मौजूद Tata Nexon बेस्ट सेलिंग एसयूवी है, जो कि 5 स्टार सेफ़्टी रेटिंग के साथ सबसे सुरक्षित गाड़ियों में से एक है।

Hindi News / Automobile / Car / Tata Blackbird के लॉन्च को लेकर हुआ बड़ा खुलासा! Creta को टक्कर देने बड़े इंजन के साथ आ रही है SUV

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.