Hyundai Grand i10 Nios
हुंडई की इस कार की कीमत 7.22 लाख रुपये से 8.51 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है। कीमत के नजरिए से, Grand i10 Nios भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती डीजल कार है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से यह कार एकदम जीरो है, क्योंकि ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इसे 2-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग दी गई है। i10 Nios में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलता है, जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और यह 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
![hyundai_greandi10-nios_1.jpg](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2022/05/10/hyundai_nios-amp_7521526-m.jpg)
ये भी पढ़ें : हो गया खुलासा! फुल चार्ज में मुंबई-पुणे का राउंड ट्रिप लगाएगी नई Tata Nexon EV लांग रेंज, नए अंदाज में आ रही है इलेक्ट्रिक SUV
Tata Altroz
टाटा की इस कार की कीमत 7.42 लाख रुपये से 10.15 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है। टाटा अल्ट्रोज़ ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग वाली सबसे सस्ती डीजल कार है। इसके साथ ही Altroz डीजल से चलने वाली सबसे सस्ती प्रीमियम हैचबैक भी है। इसमें 1.5L टर्बोचार्ज्ड रेवोटॉर्क डीजल इंजन दिया गया है, जो 89 bhp की शक्ति और 200 Nm का टार्क विकसित करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और यह 23.03 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
ये भी पढ़ें : Maruti Swift Vs Tata Punch : 6 लाख रुपये के बजट में 24km का माइलेज देने वाली कार, जानें कौन-सी रहेगी आपके लिए बेस्ट
Hyundai Aura
Hyundai Aura हमारी सूची की तीसरी कार है, इस कार की शुरुआती कीमत 7.97 लाख रुपये से 9.42 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तय की गई है। Hyundai Aura ग्रैंड i10 Nios प्लेटफॉर्म पर आधारित एक कॉम्पैक्ट सेडान है, और भारत में बिक्री के लिए सबसे सस्ती डीजल से चलने वाली कॉम्पैक्ट सेडान भी है। ग्लोबल एनसीएपी द्वारा इसकी 2-स्टार क्रैश सेफ्टी रेटिंग है, जो कि सुरक्षा के लिहाज से काफी कम है। Aura में 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन मिलता है, जो 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम टॉर्क विकसित करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, और यह 25 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है।
![tata_altroz_2nd-amp.jpg](http://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2022/05/10/tata_altroz_2nd-amp_7521526-m.jpg)