कार

Tata Altroz DCA खरीदें या Hyundai i20 और Baleno को लाएं घर, यहां पता करें सबसे कम कीमत पर मिलेगा कौन-सी कार का AMT वैरिएंट

Tata Altroz DCA वैरिएंट को केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है, जो 6-स्पीड DCT (सेगमेंट-फर्स्ट शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी ) के साथ आता है।

Mar 21, 2022 / 04:45 pm

Bhavana Chaudhary

Tata Altroz Vs Hyundai i20 Vs Maruti Baleno

Tata Altroz DCA Launched : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आज देश में अपनी प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज को DCA (डुअल क्लच ऑटोमैटिक) विकल्प के साथ लॉन्च कर दिया है, इस प्रीमियम हैचबैक के ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमतें 8.09 लाख रुपये से शुरू होती हैं, और 9.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक जाती हैं। बता दें, कंपनी इस नए गियरबॉक्स को तीन ट्रिम्स में पेश करेगी जिसमें XT, XZ और XZ+ शामिल हैं। वहीं यह नया मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में करीब 1.07 लाख रुपये प्रीमियम है।



Tata Altroz Vs i20 Vs Baleno की कीमत

अगर इस गियरबॉक्स से लैस अल्ट्रोज को कंम्पेयर करें तो मार्केट में Hyundai i20 ऑटोमैटिक और बलेनो एएमटी मौजूद हैं, दोनों ही गाड़ियों की अपनी अपनी खूबी हैं, i20 के एएमटी वैरिएंट की कीमत 8.9 लाख रुपये से 10.51 लाख रुपये है, जबकि i20 DCT की कीमत 9.76 लाख रुपये से 11.33 लाख रुपये है। बलेनो एएमटी की बात करें तो इसकी कीमत 7.69 लाख रुपये से लेकर 9.49 लाख रुपये तक है। तीनों हैचबैक की कीमत को आप यहां आसानी से कंम्पेयर कर सकते हैं।


इस इंजन के साथ मिला DCA विकल्प

टाटा अल्ट्रोज के DCA वैरिएंट को केवल 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (86PS/113Nm) के साथ उतारा गया है, जो नई 6-स्पीड DCT (सेगमेंट-फर्स्ट शिफ्ट-बाय-वायर टेक्नोलॉजी ) के साथ आता है। माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है, कि यह वैरिएंट 18.18kmpl तक माइलेज देने में सक्षम होगा। DCA ट्रांसमिशन की शुरूआत के अलावा इस कार को दो अन्य अपडेट भी मिलते हैं, जिनमें एक नया कलर ओपेरा ब्लू और ‘ऑटो पार्क’ लॉक फीचर भी मिलता है, जो डीसीटी वेरिएंट के लिए खासतौर पर दिया गया है।

 

ये भी पढ़ें : देश के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bounce Infinity की शुरू हुई Test Ride, स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ महज 499 रुपये में कर सकते हैं बुक



फीचर्स पर अपडेट

Tata Altroz DCA के टॉप-स्पेक ट्रिम में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। वहीं बाकी ऑटोमैटिक वेरिएंट में रेगुलर 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट है। इस कार के टॉप-स्पेक डीसीए के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें वेंटिलेटेड सीट, ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम और एक एयर प्यूरीफायर शामिल हैं। बता दें, अल्ट्रोज़ की कीमत 6 लाख रुपये से 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच तय की गई है।

 


ये भी पढ़ें : शौक बड़ी चीज है! Ford 3600 ट्रैक्टर को छत पर खड़ा देख हैरान हुए लोग, मालिक ने बताई 30 साल पुरानी वजह

Hindi News / Automobile / Car / Tata Altroz DCA खरीदें या Hyundai i20 और Baleno को लाएं घर, यहां पता करें सबसे कम कीमत पर मिलेगा कौन-सी कार का AMT वैरिएंट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.