कार

हाइटेक फीचर्स से लैस है Suzuki Swift Hybrid, 1 लीटर में देगी 32 किमी का माइलेज

सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड (Suzuki Swift Hybrid) वेरिएंट को इंडोनेशिया ऑटो शो 2018 (2018 Indonesia Auto Show) में शोकेस किया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।

Aug 04, 2018 / 04:16 pm

Sajan Chauhan

हाइटेक फीचर्स से लैस है Suzuki Swift Hybrid, 1 लीटर में देगी 32 किमी का माइलेज

जापान की जानी-मानी ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी की कारें भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं। भारत में सुजुकी स्विफ्ट सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है और हाल ही में इसका नया वेरिएंट भारत में लॉन्च किया गया है। अब हाल ही में सुजुकी ने स्विफ्ट के हाइब्रिड वेरिएंट को इंडोनेशिया ऑटो शो 2018 (2018 Indonesia Auto Show) में शोकेस किया है। आइए जानते हैं कैसी होगी ये कार और कैसे होंगे इसके फीचर्स।
वैसे तो जापान के बाजार में सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड 2017 से बिक रही है और अब इस कार को भारत में लॉन्च किया जाएगा या नहीं इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड (Suzuki Swift Hybrid) में 1.2 लीटर का के 12सी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 91 पीएस की पावर और 118 न्यूटन मीटर की टार्क जनरेट करता है। इंजन के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इंजन को 5 स्पीड आॅटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। फिलहाल भारत में स्विफ्ट के पेट्रोल वेरिएंट में 1197 सीसी का K12B इंजन दिया जा रहा है जो 83 पीएस की पावर और न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में दी गई इलेक्ट्रिक मोटर 13.6 पीएस की पावर और 30 एनएम का टार्क जनरेट करती है। मोटर को पावर देने के लिए 100 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी दी गई है। माइलेज की बात की जाए तो सुजुकी स्विफ्ट प्रति लीटर में 32 किमी का माइलेज देती है। पेट्रोल से चलने वाली स्विफ्ट के मुकाबले ये वेरिएंट 10 किमी प्रति लीटर ज्यादा माइलेज देगी।
लुक की बात की जाए तो इस कार में हनी कॉम्ब मेश फ्रंट ग्रिल, फ्रंट फेंडर पर हाइब्रिड बैज, ब्लू इंटीरियर, नीले रंग की लाइट वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। फीचर्स की बात की जाए तो सुजुकी स्विफ्ट हाइब्रिड में लेजर्स, कैमर लगाए गए हैं और ड्यूल सेंसर ब्रेक सपोर्ट भी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट का हाइब्रिड वेरिएंट भारत में बेचा जाएगा या नहीं फिलहाल इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है।

Hindi News / Automobile / Car / हाइटेक फीचर्स से लैस है Suzuki Swift Hybrid, 1 लीटर में देगी 32 किमी का माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.