कार

नए अवतार में आई Suzuki की ये दमदार बाइक, Hayabusa जैसे फीचर्स और बजट में होगी कीमत

सुजुकी ने अपनी पसंदीदा बाइक जिक्सर का लेटेस्ट एबीएस वेरिएंट (Suzuki Gixxer ABS) भारत में लॉन्च कर दिया है। यहां जानें कैसी है बाइक और कैसे हैं फीचर्स।

May 29, 2018 / 08:51 am

Sajan Chauhan

नए अवतार में आई Suzuki की ये दमदार बाइक, Hayabusa जैसे फीचर्स और बजट में होगी कीमत

जापान की मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी ने अपनी पसंदीदा बाइक जिक्सर का लेटेस्ट एबीएस वेरिएंट (Suzuki Gixxer ABS) भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। भारत में इस बाइक को पहले से काफी पसंद किया गया है और अब इसका नया वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आने वाला है। नई सुजुकी जिक्सर में एबीएस (ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। आइए जानते हैं कैसी है ये बाइक और कैसे हैं इसके फीचर्स।
इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो कि 14.8 एचपी की पावर 14 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस बाइक का इंजन एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है।
फीचर्स
नई सुजुकी जिक्सर में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है जो कि सिर्फ रियर पावर ब्रेक मॉडल में मौजूद है। नई बाइक 3 ड्यूल टोन कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक और कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर जैसे कलर मिलेंगे।
ये भी पढ़ें- कार का AC गर्मियों के मौसम में देगा बर्फ जैसी ठंडक, बस लगाएं ये 500 रुपये का गैजेट

आज के समय में एबीएस को बहुत सी बाइक्स में शामिल किया गया है और अब जिक्सर में एबीएस आ जाने के बाद इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है। ये एक काफी बेहतरीन सेफ्टी फीचर है, कंपनी ने इसके अलावा बाइक में कोई अन्य बदलाव नहीं किया है।
कीमत
कीमत की बात करें तो एबीएस (ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस सुजुकी जिक्सर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,250 रुपये तय की गई है। ये बाइक पहले वाले मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी है।
इन बाइक्स से होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में नई सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V), होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर (Honda CB Hornet 160R), यामाहा एफजेड-एस एफ आई (Yamaha FZ-S Fi), बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160) जैसे मोटरसाइकिलों से हो सकता है।

Hindi News / Automobile / Car / नए अवतार में आई Suzuki की ये दमदार बाइक, Hayabusa जैसे फीचर्स और बजट में होगी कीमत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.