इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बाइक में 155 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया गया है जो कि 14.8 एचपी की पावर 14 एनएम का टार्क पैदा करता है। इस बाइक का इंजन एयर कूल्ड टेक्नोलॉजी से लैस है।
नई सुजुकी जिक्सर में सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है जो कि सिर्फ रियर पावर ब्रेक मॉडल में मौजूद है। नई बाइक 3 ड्यूल टोन कलर्स में उपलब्ध होगी। इसमें ग्लास स्पार्कल ब्लैक, मैटेलिक ट्राइटन ब्लू/ग्लास स्पार्कल ब्लैक और कैंडी सोनोमा रेड/मैटेलिक सोनिक सिल्वर जैसे कलर मिलेंगे।
कीमत की बात करें तो एबीएस (ABS) एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से लैस सुजुकी जिक्सर की एक्स शोरूम कीमत लगभग 87,250 रुपये तय की गई है। ये बाइक पहले वाले मॉडल के मुकाबले थोड़ी महंगी है।
भारतीय बाजार में नई सुजुकी जिक्सर एबीएस का मुकाबला टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4वी (TVS Apache RTR 160 4V), होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर (Honda CB Hornet 160R), यामाहा एफजेड-एस एफ आई (Yamaha FZ-S Fi), बजाज पल्सर एनएस160 (Bajaj Pulsar NS160) जैसे मोटरसाइकिलों से हो सकता है।