scriptस्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड | Patrika News
कार

स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड

शायद ही आपने सोचा हो कि फैमिली कारें भी रेसिंग का मजा दे सकती है। जी-हां ये सच है इसीलिए आज हम आपको ऐसी कारें बताएंगे

Sep 15, 2018 / 04:00 pm

Pragati Bajpai

toyota car
1/5

फैमिली कारें भी रेसिंग का मजा दे सकती है

safari
2/5

Tata Safari Storm 400-

कंपनी का दावा है कि 2.2 लीटर वरिकोर टर्बो डीजल इंजन वाली सफारी स्टॉर्म 400, 12.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

s cross
3/5

Maruti S cross-

मारुति का दावा है कि 1.6 लीटर डीजल इंजन वाली S-Cross 11.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

etios live
4/5

Toyota Etios- टोयोटा की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इटियॉस कार 11.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

verna
5/5

Verna- इस कार ने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं। स्पीड के मामले में ये कार भी किसी से पीछे नहीं है। 1.5 लीटर CRDi इंजन वाली ये कार मात्र 11 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.