तीन वैरिएंट के साथ इतनी है शुरुआती कीमत
स्कोडा स्लाविया को भारत में 28 फरवरी 2022 को लॉन्च किया गया था। इस कार की 11,000 रुपये की राशि पर बुकिंग शुरू हुई। जिसकी कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 17.79 लाख रुपये तक तय की गई है। स्लाविया को तीन वैरिएंट एक्टिव, एम्बिशन और स्टाइल में लॉन्च किया गया है,जो कुशाक के समान भारत के लिए बने MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इसी प्लेटफॉर्म पर स्कोडा एक नई सब 4 मीटर एसयूवी लॉन्च करने की भी योजना बना रही है। यह अपकमिंग SUV MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। खास बात यह है, कि इसे देश में तैयार कर चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में निर्यात भी किया जाएगा।
पॉवर, इंजन और माइलेज
स्लाविया में 1.0 लीटर, 3 सिलेंडर युक्त टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 114 एचपी की पावर और 175 एनएम टॉर्क बनाता है। वहीं इसमें 1.5 लीटर 4 सिलेंडर युक्त पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 148 एचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क बनाता है। बतौर गियरबॉक्स 1.0 लीटर इंजन को 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट मिलती है।
ये भी पढ़ें : Nissan Leaf: हो जाइए तैयार! अब निसान लेकर आ रही है नई इलेक्ट्रिक कार, Semi-Autonomous फीचर के साथ 240km तक होगी रेंज
जबकि 1.5 लीटर इंजन में 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड डीएसजी ऑटोमैटिक यूनिट दी गई है। माइलेज की बात करें तो TSI इंजन 19.47 किमी/लीटर तक माइलेज देने में सक्षम है, और यह 10.7 सेकंड में 100 किमी/घंटा तक की रफ्तार पकड़ सकता है। बताते चलें, कि स्कोडा स्लाविया अपने सेगमेंट में मारुति सुजुकी सियाज, हुंडई वरना और होंडा सिटी जैसी कारों को टक्कर देती है।