घर बैठे अपनी पुरानी कार बेचने का आसान तरीका
घर बैठे अपनी कार ऑनलाइन बेचने में झंझट नहीं होती। आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल कर सकते हैं और आसानी से अपनी पुरानी कार बेच सकते हैं। इसके लिए आपको OLX, Car 24, Spinny आदि जैसे ऐप्स की ज़रुरत पड़ेगी। इन ऐप्स को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करके रजिस्टर करने के बाद आप इनका इस्तेमाल कर सकते हैं। रजिस्टर करने के बाद सबसे पहले सेल कार के ऑप्शन में आपको अपनी पुरानी कार की साड़ी डिटेल्स एंटर करनी होगी। इसमें कार का नाम, मालिक का नाम, कार की RC, सर्विस हिस्ट्री, किस साल खरीदी गई है और आप अपनी कार के बदले क्या कीमत चाहते हैं आदि शामिल हैं।
इसके बाद पुरानी कार खरीदने वाली कंपनियाँ डायरेक्ट आपकी कार खरीदने का ऑप्शन देती हैं। आपकी कार की डिटेल्स देखने के बाद ये कंपनियाँ आपकी कार की वैल्यू आपको बताएंगी, जिसपर आप अपनी कार को आसानी से बेच सकते हैं। अगर आप कंपनी द्वारा बताई गई वैल्यू से संतुष्ट नहीं हैं तो इन ऐप्स पर पुरानी कार खरीदने वाले कस्टमर्स से भी चैट के ज़रिए आप कनेक्ट कर सकते हैं और अपनी कार सही कीमत पर बेच सकते हैं। इन ऐप्स पर आपको कई ऑफर्स भी मिलते हैं, जिनका फायदा आप उठा सकते हैं।