कार

Hyundai की इस सस्ती कार के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, 1 लीटर में चलती है 30 किमी

santro की 50 हजार यूनिट्स बिकीं
कंपनी ने किया कीमत बढ़ाने का ऐलान
लॉन्चिंग के वक्त ही कर दिया था ऐलान

Apr 10, 2019 / 02:05 pm

Pragati Bajpai

Hyundai की इस सस्ती कार के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, 1 लीटर में चलती है 30 किमी

नई दिल्ली: पिछले साल अक्टूबर में Hyundai Santro ने सालों बाद वापसी करके कार जगत में नई एनर्जी भर दी थी। कंपनी ने सैंट्रो को 3.89 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। और लॉन्चिंग के वक्त ही घोषणा कर दी थी कि 50 हजार यूनिट्स के बिकने के बाद कार की कीमत में इजाफा किया जाएगा। तो अगर आप सैंट्रो ( Santro ) कार खरीदना चाहते हैं लेकिन अभी तक नहीं खरीद पाए हैं तो आपके लिए बुरी खबर है क्योंकि Santro ने 50 हजार का आंकड़ा छू लिया है, और अब कंपनी इसकी कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया है कि कार की कीमत में कितना इजाफा होगा लेकिन इतना तय़ है कि अब सैंट्रो नई कीमत पर मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं सैंट्रो ( Santro ) की उन खूबियों के बारे में जिसकी वजह से ये कार लोगों की फेवरेट है।

सामने आई ‘Made in India’ Range Rover की पहली झलक, जानें कब से शुरू होगी बिक्री

हुंडई ने सैंट्रो को अपडेटेड प्लैटफॉर्म पर बनाया है और ये हैचबैक D-Lite, Era, Magna, Sportz और Asta जैसे 5 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। सैंट्रो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (AMT) के साथ आने वाली कंपनी की पहली कार है।

फीचर्स- सैंट्रो में सेफ्टी फीचर्स का खास ख्याल रखा गया है । इस कार में EBD के साथ ABS और ड्राइवर साइड एयरबैग सभी वेरियंट्स में दिए गए हैं। टॉप मॉडल में पैसेंजर एयरबैग भी है। कार में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम टॉप वेरियंट्स में दिया गया है, जिसमें ऐपल कार प्ले, ऐंड्रॉयड ऑटो और मिरर लिंक जैसे फीचर्स हैं। इसके अलावा पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए कार में रियर एसी वेंट दिया गया है।

लुक्स ही नहीं माइलेज भी टक्कर देगी Jawa, नहीं होगी पेट्रोल-डीजल की टेंशन

इंजन- सैंट्रो में 1.1 लीटर 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 69 PS का पावर और 99 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसका सीएनजी वेरियंट 58 bhp का पावर और 84 Nm टॉर्क जनरेट करता है। कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। Magna और Sportz वेरियंट में 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी है। सीएनजी वेरियंट में सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स है। hyundai का दावा है कि नई सैंट्रो के पेट्रोल वेरियंट का माइलेज 20.3 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी वेरियंट का माइलेज 30.5 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है।

बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च होगी Renault की ये 7 सीटर कार, कंपनी ने बताया कार का नाम

Hindi News / Automobile / Car / Hyundai की इस सस्ती कार के लिए चुकानी होगी ज्यादा कीमत, 1 लीटर में चलती है 30 किमी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.