इन आसान बातों का रखें ध्यान
रोड ट्रिप्स के एक्सपीरियंस को और बेहतरीन बनाने के लिए कुछ आसान बातों का ध्यान रखा जा सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन आसान बातों पर।
1. सनरूफ का करें इस्तेमाल
आजकल कई गाड़ियों में सनरूफ फीचर मिलता है। कई लोग इस फीचर को सिर्फ दिखावटी मानते हैं पर सनरूफ के कुछ फायदे भी होते हैं। रोड ट्रिप्स के दौरान सनरूफ से बाहर की नैचुरल लाइट मिलती है। इतना ही नहीं, इसे ओपन करके बिना विंडो ओपन किए फ्रेश एयर भी मिलती है।
Citroën ने मचाई देश में धूम, जनवरी में सेल्स में हुई रिकॉर्ड 1910% ग्रोथ
2. नैविगेशन का करें इस्तेमाल रोड ट्रिप्स के दौरान कई बार रास्ता भूलने की समस्या देखने को मिलती है। इस समस्या से बचने के लिए नैविगेशन फीचर का इस्तेमाल करना चाहिए। नैविगेशन फीचर की मदद से रास्ता आसानी से ढूंढा जा सकता है।
3. AC का ज़रुरत से ज़्यादा न करें इस्तेमाल
रोड ट्रिप्स के दौरान AC का ज़्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ठंडी हवा के लिए कार की विंडो का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर कार में सनरूफ हो तो उसका भी इस्तेमाल किया जा सकता है। एसी के ज़्यादा इस्तेमाल से फ्यूल की ज़्यादा खपत तो होती है ही, साथ ही बॉडी भी डीहाइड्रेटेड हो जाती है, क्योंकि एसी की वजह से प्यास कम लगती है।
4. नशे में न करें ड्राइव
रोड ट्रिप के एक्सपीरियंस को बेहतरीन बनाने के लिए कभी भी नशे में ड्राइव नहीं करनी चाहिए। इससे एक्सीडेंट की रिस्क तो रहती है ही, साथ ही रोड ट्रिप का मज़ा भी किरकिरा हो जाता है।