कार

आर्मी टैंक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दमदार Rezvani Vengeance SUV, मिलेगी बुलेटप्रूफ बॉडी और कीमत इतनी

हाल ही में अमरीका में एक नई मिलिट्री ग्रेड आर्मर्ड एसयूवी Rezvani Vengeance लॉन्च हुई है। इस कार में आर्मी टैंक जैसे दमदार फीचर्स हैं।

Oct 18, 2022 / 01:06 pm

Tanay Mishra

Rezvani Armoured SUV Vengeance

अमरीका (America) में कैलिफोर्निया (California) आधारित कार निर्माता कंपनी रेज़वानी मोटर्स (Rezvani Motors) ने हाल ही में एक नई और दमदार आर्मर्ड एसयूवी लॉन्च की है। कंपनी ने अपनी इस मिलिट्री ग्रेड एसयूवी का नाम Rezvani Vengeance रखा है। जिस तरह आर्मी टैंक दमदार फीचर्स से लैस होता है, ठीक उसी तरह यह एसयूवी भी दमदार फीचर्स से लैस है।


एडवांस सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खास फीचर्स

रेज़वानी मोटर्स ने अपनी नई आर्मर्ड एसयूवी में एडवांस सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए खास फीचर्स दिए है। Rezvani Vengeance में बुलेटप्रूफ ग्लास, बॉडी आर्मर, स्मोक स्क्रीन, रन फ्लैट मिलिट्री टायर्स, नाइट विज़न, अंडरसाइड एक्सप्लोसिव प्रोटेक्शन और अन्य दमदार फीचर्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं, इस आर्मर्ड एसयूवी में मुश्किल हालात का सामना करने के लिए 7 बुलेटप्रूफ जैकेट्स, हेलमेट, हाइपोथर्मिया किट और गैस मास्क पैकेज भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

Tata की जल्द ही एक और CNG कार पेश करने की तैयारी, जानिए कितनी हो सकती है कीमत



एक्सटीरियर और इंटीरियर

एक्सटीरियर की बात करें, तो इस आर्मर्ड एसयूवी को बिलकुल एक आर्मी टैंक की तरह ही डिज़ाइन किया गया है। बड़े टायर्स के साथ ही इसमें पीछे की तरफ एक बड़ा LED बार भी मिलता है। वहीँ इस कार का इंटीरियर किसी लग्ज़री कार की तरह ही लगता है। इसमें डार्क थीम के साथ 14.2 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टार लाइट हेडलाइनर, बड़ा LED टीवी, आगे की तरफ 2 रेक्लाइनिंग सीट्स, एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी, हेड्स अप डिस्प्ले, नैविगेशन विद AR फीचर, पैनोरैमिक सनरूफ जैसे शानदार इंटीरियर फीचर्स भी मिलते हैं।


इंजन

इस दमदार Rezvani Vengeance एसयूवी में सुपरचार्ज्ड 6.2 लीटर V8, नैचुरली एस्पिरेटेड 6.2 लीटर V8, और 3.0 लीटर Duramax डीज़ल इंजन के तीन ऑप्शंस मिलते हैं।

कीमत

इस आर्मर्ड एसयूवी Rezvani Vengeance की कीमत 2,49,000 डॉलर (2.04 करोड़ रुपये) से 6,30,000 डॉलर (5.17 करोड़ रुपये) तक है।

यह भी पढ़ें

OLA ने बनाया Tesla को टक्कर देने का प्लान, दुनिया की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बनाने की तैयारी

Hindi News / Automobile / Car / आर्मी टैंक जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च हुई दमदार Rezvani Vengeance SUV, मिलेगी बुलेटप्रूफ बॉडी और कीमत इतनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.