कार

Renault Kwid का कौन-सा वैरिएंट होगा Value For Money, 5 लाख के भीतर कीमत और माइलेज 22kmpl के पार

दिलचस्प बात यह है, कि Kwid के टॉप वैरिएंट की कीमत जहां खत्म होती है, वहीं कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट SUV किगर की कीमत शुरू होती है। खैर, Kwid दो इंजन विकल्प 0.8 लीटर और 1.0 लीटर में उपलब्ध है।

Mar 31, 2022 / 09:38 am

Bhavana Chaudhary

Renault Kwid

Renault Kwid Variant Explained : फ्रांस की कार मेकर कंपनी रेनॉल्ट ने हाल ही में अपनी एंट्री-लेवल पेशकश क्विड को वेरिएंट और वैल्यू पैकेज के साथ अपडेट दिया है। इस कार के तीन वेरिएंट को बंद कर दिया है। इसके साथ ही, यह हैचबैक अब चार ट्रिम्स RXL, RXL (O), RXT, और Climber में बेची जाती है। Kwid ग्राहकों के बीच लोकप्रिय कार है, जिसकी वजह है, इसकी कीमत और माइलेज। लेकिन अगर आप Kwid का फीचर लोडेड वर्जन खरीदना चाहते हैं, तो कौन-सा वैरिएंट आपको खरीदना चाहिए। आइए बताते हैं:

 

 

 

दो इजंन विकल्प के साथ आती है यह मिनी हैच

इस हैच की कीमत 4.5 लाख रुपये से शुरू होकर 5.84 लाख तक जाती है, दिलचस्प बात यह है, कि Kwid के टॉप वैरिएंट की कीमत जहां खत्म होती है, वहीं कंपनी की सब-कॉम्पैक्ट SUV किगर की कीमत शुरू होती है। खैर, Kwid दो इंजन विकल्प 0.8 लीटर और 1.0 लीटर में उपलब्ध है, जिसमें 800cc इंजन सिर्फ मैन्युअल और 1.0 लीटर इंजन एमटी और एएमटी के साथ ब्रिकी पर है।


बेस वैरिएंट खरीदने पर नहीं मिलेंगे फीचर्स

तो अब बात वैरिएंट की चूंकि Kwid एक छोटी कार है, तो जाहिर है, कि खरीदार इसमें कुछ फीचर्स की पेशकश जरूर चाहेंगे। ऐसे में आपको इसे बेस वैरिएंट से जरूर किनारा करना चाहिए। क्योंकि इसमें आपको 800ccइंजन मिलेगा, जिसकी पॉवर 54PS है, और यह सिर्फ मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आता है, वहीं इस वैरिएंट पर माइलेज 20.71kmpl तक मिलता है।



ये भी पढ़ें : गजब का जुगाड़ ! Maruti Alto 800 का यह 2-Door कूपे मॉडिफाईड वर्जन चुरा लेगा आपका दिल, Lamborghini की तरह खुलते हैं दरवाजे

 



सेकेंड बेस वैरिएंट होगा Value For Money


हालांकि अगर आप सेकेंड वैरिएंट RXL (O) 0.8-litre/ 1.0 L खरीदते हैं, तो आपको ना सिर्फ फीचर्स की भरमार मिलेगा। बल्कि यह 4.74 लाख की कीमत पर आपके बजट पर भी कोई खास प्रभाव नहीं डालेगा। बतौर सुरक्षा फीचर्स क्विड में पैसेंजर सेफ्टी ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर्स मिलते हैं, हालांकि क्विड क्लाइंबर यानी टॉप वैरिएंट में ड्राइवर की सीटबेल्ट में अब प्रीटेंशनर और लोड लिमिटर दिया गया है।


नोट : Renault Kwid का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और सड़क पर काफी हद तक निर्भर करता है, कंपनी के मुताबिक Kwid 22kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।

 


ये भी पढ़ें : Toyota Mirai: नितिन गडकरी को भा गई इस हाइड्रोजन कार की सवारी, सिंगल चार्ज में चलती है 646km, Tesla जैसी कारों को देती है टक्कर

Hindi News / Automobile / Car / Renault Kwid का कौन-सा वैरिएंट होगा Value For Money, 5 लाख के भीतर कीमत और माइलेज 22kmpl के पार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.