ध्यान देंं, कि इस कार के 0.8 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये और 1.0 लीटर वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मुहैया कराया जा रहा है। इसके साथ ही कार निर्माता MPV ट्राइबर पर भी इस महीने कई तरह के डिस्काउंट दे रही है। जिनमें 10,000 रुपये की नकद छूट के साथ 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 44,000 रुपये तक का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें : Skoda लेकर आ रही है इलेक्ट्रिक कार, 460km की रेंज के साथ Audi Q4 e-Tron और Volkswagen ID4 के प्लेटफॉर्म पर होगी तैयार
रेनॉल्ट किगर वर्तमान में भारतीय बाजार में फ्रांसीसी कार निर्माता की लाइनअप की एकमात्र एसयूवी है, जिस पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस उपलब्ध नहीं है। हालांकि, इस कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर पर 5,000 रुपये का लॉयल्टी बोनस दिया जा रहा है। बता दें, कि भारत में बिक्री पर रेनो की सभी कारें 10,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध हैं।
ये भी पढ़ें : अगर ना हो कार स्टार्ट तो करें ये उपाय, मिनटो में हो जाएगा काम
हालांकि,यह छूट केवल चुनिंदा कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए उपलब्ध है। इसके साथ ही किसानों, सरपंच और ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए 5,000 रुपये की छूट अलग से दी जा रही है। हालांकि, कॉर्पोरेट छूट और ग्रामीण बोनस का एक साथ लाभ नहीं उठाया जा सकता है। बताते चलें, कि Renault Duster को इस साल की शुरुआत में भारत में बंद कर दिया गया था, और डीलरशिप इस एसयूवी के बचे हुए मॉडल पर भार छूट दे रही है, चूंकि यह बंद कर दिया गया है, तो इसका डिस्काउंट वेबसाइट पर लिस्ट नहीं है।