कार

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रेनो की नई mpv, लॉन्चिंग से पहले जानें सारे फीचर्स

भारत में पहले से ही रेनो की लॉजी नाम से एक MPV मौजूद है, लेकिन इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है

Dec 18, 2018 / 10:41 am

Pragati Bajpai

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रेनो की नई mpv, लॉन्चिंग से पहले जानें सारे फीचर्स

नई दिल्ली: रेनो भारत के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपनी डस्टर और क्विड के लिए बेहद मशहूर है। दोनों ही कारें बेहद सक्सेसफुल हैं। अब रेनो अपनी सफल कार क्विड का एमपीवी वर्जन पर काम कर रहा है। हाल ही में टेस्टिंग के दौरान इस कार को स्पॉट किया गया।
बेहद सस्ती कीमत पर लॉन्च हुई Bajaj Platina, फीचर्स और माइलेज में महंगी बाइक्स को देगी टक्कर

हालांकि,भारत में पहले से ही रेनो की लॉजी नाम से एक MPV मौजूद है, लेकिन इसकी बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही है और लगातार गिरावट देखने को मिली रही है।

बता दें, क्विड एक हैचबैक कार है, लेकिन इसकी तर्ज पर बनाई जा रही नई MPV हर मामले में इससे कहीं ज्यादा होगी। कार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है नई रेनो एमपीवी में रेनो-निसान की कारों से मैच खाता 1.5-लीटर का डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो करीब 85 बीएचपी और 200 एनएम का आउटपुट देने में सक्षम होगा।
अंबानी की लाड़ली ईशा की ये तीन कार है बेहद खास, बार-बार देखना चाहेंगे आप

Hindi News / Automobile / Car / टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई रेनो की नई mpv, लॉन्चिंग से पहले जानें सारे फीचर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.