कार

केवल 6,999 रुपये देकर घर लाएं ये सस्ती फैमिली SUV, मिली है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Renault आपके लिए बेहतर मौका लेकर आया है। कंपनी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Kiger की खरीद पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है, इसके अलावा फ़रवरी महीने में इसकी खरीद पर छूट भी मिल रहा है।

Feb 16, 2023 / 04:16 pm

Bani Kalra

Renault Kiger Cheapest SUV Offer On Rs 6999 EMI Low Down Payment


देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, ज्यादातर लोग हैचबैक कारों के बजाए इन SUV गाड़ियों में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इस बीच बाजार में कई कंपनियों ने इस सेग्मेंट में एक से बढ़कर एक मॉडलों को पेश किया है। यदि आप भी एक किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोच रहे हैं और बज़ट आपके आड़े आ रहा है तो Renault आपके लिए बेहतर मौका लेकर आया है।

कंपनी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Kiger की खरीद पर आकर्षक फाइनेंस स्कीम ऑफर कर रही है, इसके अलावा फ़रवरी महीने में इसकी खरीद पर छूट भी मिल रहा है।


क्या है कंपनी का ऑफर:

Renault की आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, यदि आप इस एसयूवी को फाइनेंस करवाते हैं और लोन अमाउंट 4.38 लाख रुपये रहता है तो 84 महीनों के लिए आपको 6,999 रुपये की मासिक किस्त (EMI) देनी होगी। यहां ये भी बताया गया है कि, लोन अमाउंट या टेन्योर बदलने पर ईएमआई में भी बदलाव हो सकता है। ये फाइनेंस ऑफर कंपनी के Renualt Finance से ही उपलब्ध है।


34,000 का डिस्काउंट

कुल पांच वेरिएंट में आने वाली इस छोटी एसयूवी की कीमत 6.49 लाख रुपये से शुरू होती है। अगर आप अभी इस पर 34 000 रुपये की बचत आप कर सकते हैं। यह सिर्फ पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है। स्पोर्टी डिज़ाइन के साथ केबिन के भीतर 5-सीटिंग लेआउट इस एसयूवी को और भी बेहतर बनाते हैं।



इंजन और पावर

ये एसयूवी दो अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ आती है, इसके एक वेरिएंट में 1 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है, जो कि 72PS की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 100PS की पावर और 160Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है।

वहीं टर्बो इंजन 5 स्पीड CVT ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस एसयूवी की मेंटनेंस कॉस्ट महज 40 पैसा प्रति किलोमीटर है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में बेहद ही किफायती बनाता है। सामान्य तौर पर ये एसयूवी 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।

यह भी पढ़ें: क्यों करें बाइक की सवारी, जब 21000 में बन सकते हैं कार के मालिक! जानिये


एडवांस्ड फीचर्स

Renault KIGER के एडवांस फीचर्स इसके इंटीरियर को और भी स्मार्ट बनाते हैं, इस एसयूवी में नए क्रूज कंट्रोल फीचर्स के साथ ही एंड्रॉयड ऑटो एप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी और ARKAMYS के 3D साउंड (4 स्पीकर + 4 ट्वीटर) आपकी यात्रा को और भी मनोरंजक बनाते हैं। इसके अलावा, इसमें स्मार्टफोन चार्जर, पुश स्टार्ट/स्टॉप स्मार्ट एक्सेस कार्ड, रियर व्यू कैमरा और ऑटोमेटिक एयरकंडिशन (AC) जैसे एडवांस फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

 

Hindi News / Automobile / Car / केवल 6,999 रुपये देकर घर लाएं ये सस्ती फैमिली SUV, मिली है 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.