कार

Renault की इस शानदार लग्जरी कार पर मिल रहा है 81000 रुपए का डिस्काउंट, नाम जानकार तुरंत खरीदेंगे

कैप्चर पेट्रोल एडिशन का माइलेज 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल एडिशन का माइलेज 20.37 किलो मीटर प्रति लीटर देता है।

Jan 12, 2019 / 12:46 pm

Pragati Bajpai

Renault की इस शानदार लग्जरी कार पर मिल रहा है 81000 रुपए का डिस्काउंट, नाम जानकार तुरंत खरीदेंगे

नई दिल्ली: कार का कीमत से सीधा संबंध होता है यानि जितनी ज्यादा कीमत उतनी लग्जूरियस कार। लेकिन अगर आप सस्ती कार की कीमत में शानदार लग्जरी कार मिल जाए तो । हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि रेनो मोटर्स इंडिया ने रेनो कैप्चर को नवंबर 2017 में लॉन्च किया था। Renault ने इसके दो वैरियंट्स की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। यह कटौती कैप्चर के पेट्रोल और डीजल वैरियंट्स पर लागू होगी। फिलहाल कंपनी रेनो कैप्चर के मॉडल्स पर 81 हजार रुपए तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। खबरों की मानें तो टाटा हैरियर और निसान किक्स की लॉन्चिंग को देखते हुए रेनो ने कीमतें घटाने का फैसला किया है।

ये है पूरा ऑफर-

रेनो सबसे ज्यादा डिस्काउंट टॉप एंड मॉडल डीजल प्लेटिना पर मिल रहा है। जिसकी कीमत 14.06 लाख रुपए है, जो 81 हजार के डिस्काउंट के बाद 13.25 लाख रुपए में मिलेगी। रेनो कैप्चर आरएक्सटी पेट्रोल की कीमत 11.84 लाख रुपए है, जबकि 41 हजार रुपए के डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 11.46 रुपए हो गई है। वहीं रेनो कैप्चर आरएक्सटी डीजल की कीमत 13.27 लाख रुपए है, जो 60 हजार रुपए डिस्काउंट के बाद 12.67 लाख रुपए में मिलेगी।

फीचर्स-

फीचर्स की बात करें कैप्चर में फुल एलईडी हेडलैंप, कॉन्ट्रास्ट रूफ, डुअल टोन इंटीरियर और 7.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के अलावा क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, और 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं। कैप्चर के स्टैंडर्ड वैरिएंट में डुअल एयरबैग्स और एबीएस और टॉप वैरिएंट में फ्रंट व साइड एयरबैग्स के साथ हिल स्टार्ट असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

आपको बता दें कि रेनो कैप्चर में डस्टर वाला 1.5 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन लगा है। इसका पेट्रोल 105 बीएचपी पावर और 142 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। डीजल इंजन 108 बीएचपी की पावर जेनरेट देता है। इसके पेट्रोल वैरियंट में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है, जबकि डीजल में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। कैप्चर पेट्रोल एडिशन का माइलेज 13.87 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल एडिशन का माइलेज 20.37 किलो मीटर प्रति लीटर देता है।

इन कारों से है मुकाबला- रेनो कैप्चर की टक्कर मारुति एस-क्रॉस और हुंडई क्रेटा से है।

Hindi News / Automobile / Car / Renault की इस शानदार लग्जरी कार पर मिल रहा है 81000 रुपए का डिस्काउंट, नाम जानकार तुरंत खरीदेंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.