इंजन और पावर
इंजन और पावर की बात की जाए तो दोनों गाड़ियों में वी6 और वी8 इंजन दिए जाएंगे जो कि डीजल और पेट्रोल के विकल्प के साथ आएंगे। वी6 पेट्रोल इंजन 340 बीएचपी पावर जनरेट करता है और वी6 डीजल इंजन 258 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसी के साथ वी8 पेट्रोल इंजन 525 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और वी8 डीजल इंजन 340 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
इंजन और पावर की बात की जाए तो दोनों गाड़ियों में वी6 और वी8 इंजन दिए जाएंगे जो कि डीजल और पेट्रोल के विकल्प के साथ आएंगे। वी6 पेट्रोल इंजन 340 बीएचपी पावर जनरेट करता है और वी6 डीजल इंजन 258 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इसी के साथ वी8 पेट्रोल इंजन 525 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है और वी8 डीजल इंजन 340 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है।
ये भी पढ़ें- अगर 1 लाख से कम है बजट तो ये 5 सुपर Bikes रहेंगी बेस्ट, माइलेज ऐसा जिसका कोई जवाब नहीं बदलावों की बात की जाए तो इन दोनों एसयूवी में काफी बदलाव किए गए हैं। एक्सटीरियर पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतरीन लग रहा है। फ्रंट बंपर और रियर बंपर नए लगाए गए हैं, जिसके एसयूवी और भी ज्यादा दमदार लग रही है। नई एलईडी हेडलाइट्स की वजह एसयूवी का लुक बेहद ही लग्जरी लग रहा है।
ये भी पढ़ें- सेफ्टी में सबसे आगे है Toyota Yaris, पीछे छूट रही हैं ये बड़ी कारें इंटीरियर
इंटीरियर की बात की जाए तो इन दोनों एसयूवी में न्यू टच प्रो ड्यूओ इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.10 इंच की स्क्रीन और लैदर स्टीयरिंग व्हील दिया है।
इंटीरियर की बात की जाए तो इन दोनों एसयूवी में न्यू टच प्रो ड्यूओ इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.10 इंच की स्क्रीन और लैदर स्टीयरिंग व्हील दिया है।
फीचर्स
फीचर्स की बात की जाए तो इन एसयूवी में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बियंट लाइटिंग, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स और थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल कीमत
कीमत की बात की जाए तो रेंज रोवर फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.74 करोड़ रुपये और रेंज रोवर स्पोर्ट फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 99.48 लाख रुपये तय की गई है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इन दोनों गाड़ियों को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।
फीचर्स की बात की जाए तो इन एसयूवी में 360 डिग्री सराउंड कैमरा, एम्बियंट लाइटिंग, हीटेड और कूल्ड फ्रंट सीट्स और थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल कीमत
कीमत की बात की जाए तो रेंज रोवर फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.74 करोड़ रुपये और रेंज रोवर स्पोर्ट फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत लगभग 99.48 लाख रुपये तय की गई है। अब देखते हैं कि लॉन्च होने के बाद इन दोनों गाड़ियों को कितना ज्यादा पसंद किया जाता है।