Audi Q7
राजू श्रीवास्तव के कार कलेक्शन में Audi Q7 जैसी लग्जरी SUV भी थी , जिसकी कीमत करीब 82.48 लाख रुपये बताई जा रही है। इस गाड़ी में 3.0L का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241bhp की पावर और 550Nmका टार्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर SUV है जिसकी टॉप स्पीड 234kmph है । ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस तरह की गाड़ियां बड़े एक्टर के पास भी कम देखने को मिलती है।
BMW 3 series राजू श्रीवास्तव के गैराज में BMW 3 series भी शोभा बढ़ाती थी, जिसकी कीमत करीब 46.86 लाख रुपये बताई जा रही है। यह एक प्रीमियम सेडान कार है जोकि भारत में काफी पसंद की जाती है। इस गाड़ी में 2.0L और 3.0L का इंजन ऑप्शन मिलता है, यह बेहद लग्जरी और कई फीचर्स से लैस है। इसमें 8 स्पीड AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 5 लोग बड़े आराम से इसकी सवारी का आनंद ले सकते हैं।