कार

मशहूर कॉमेडियन Raju Srivastava का Car Collection देख बड़े-बड़े स्टार भी रह जाते थे दंग, आप भी देखिये

राजू श्रीवास्तव महंगी कारों का भी काफी शौक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास टोयोटा इनोवा, BMW 3 सीरिज और Audi Q7 जैसी लग्जरी कारें थी।

Sep 21, 2022 / 01:14 pm

Bani Kalra

Raju Srivastava

सबको अपनी बेहतरीन कॉमेडी से हंसाने वाले कॉमेडियन-अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) सबको रुला कर चले गये, आज उनका निधन हो गया। 10 अगस्त को जिम में वर्कआउट के दौरान राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया। बीते 42 दिनों से राजू श्रीवास्तव एम्स में भर्ती थी। उनके निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। 25 दिसंबर 1963 को जन्मे राजू श्रीवास्तव देश में कॉमेडी को अलग पहचान दी थी। स्टेंडअप कॉमेडियन में उनका लोहा पूरा देश मानता था। राजू श्रीवास्तव अब अपने पीछे करोड़ों की दौलत छोड़ गए हैं, राजू श्रीवास्तव महंगी कारों का भी काफी शौक था। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके पास टोयोटा इनोवा, BMW 3 सीरिज और Audi Q7 समेत कई लग्जरी कारें थी। एक नज़र डालते हैं उनकी कार कलेक्शन पर…

 

Audi Q7

राजू श्रीवास्तव के कार कलेक्शन में Audi Q7 जैसी लग्जरी SUV भी थी , जिसकी कीमत करीब 82.48 लाख रुपये बताई जा रही है। इस गाड़ी में 3.0L का 4 सिलेंडर वाला डीजल इंजन दिया गया है जो कि 241bhp की पावर और 550Nmका टार्क जनरेट करता है। यह एक 7 सीटर SUV है जिसकी टॉप स्पीड 234kmph है । ये एसयूवी सिर्फ 7.1 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। इस तरह की गाड़ियां बड़े एक्टर के पास भी कम देखने को मिलती है।

bmw.jpg

BMW 3 series

राजू श्रीवास्तव के गैराज में BMW 3 series भी शोभा बढ़ाती थी, जिसकी कीमत करीब 46.86 लाख रुपये बताई जा रही है। यह एक प्रीमियम सेडान कार है जोकि भारत में काफी पसंद की जाती है। इस गाड़ी में 2.0L और 3.0L का इंजन ऑप्शन मिलता है, यह बेहद लग्जरी और कई फीचर्स से लैस है। इसमें 8 स्पीड AT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। 5 लोग बड़े आराम से इसकी सवारी का आनंद ले सकते हैं।

Hindi News / Automobile / Car / मशहूर कॉमेडियन Raju Srivastava का Car Collection देख बड़े-बड़े स्टार भी रह जाते थे दंग, आप भी देखिये

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.