ऐसी भी कारें हमारे देश में बिकती हैं जिन्हें खरीदने से पहले सिर्फ आम आदमी को नहीं बल्कि अंबानी और अडानी जैसे उद्योगपतियों को भी सोचना पड़ता है।
•Nov 26, 2018 / 12:57 pm•
Pragati Bajpai
मर्सिडीज़- बेंज़ एस 600 गार्ड मर्सिडीज़- भारत में इस कार को 'एस 600' के नाम से जानी जाती है। इस कार को अब तक की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है। कीमत की बात करें, तो इस कार की कीमत 8.9 करोड़ रुपए से शुरू होती है।
रॉल्स-रॉयस फैंटम रॉल्स-रॉयस फैंटम 6 सेकेंड से भी कम समय में 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है। रॉल्स-रॉयस फैंटम की कीमत भारत में 8 करोड़ रुपए है।
बेंटले मुलसैन बेंटले भारत में सबसे महंगी कार बेचने के लिए प्रसिद्व है। मुलसैन कंपनी की सबसे महंगी कार है जिसकी कीमत करीब 5.5 करोड़ रुपए है।
लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर लैंबोर्गिनी एवेंटाडोर मात्र 3 सेकेंड में 0 से 100 किमी तक की स्पीड पकड़ लेती है। एवेंटाडोर की भारतीय बाजार में कीमत 5.20 करोड़ रुपए है।
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / Photo Gallery: ये हैं भारत में मिलने वाली सबसे महंगी कारें, अंबानी और अडानी भी लेने से पहले सोचते हैं कई बार