महंगी नहीं इन गेमचेंजर सस्ती कारों ने बदला कार मार्केट, देखें तस्वीरें कंपनी ने नई टाटा टिएगो एनआरजी को एक बेहद ही खास डिजाइन दिया है, इसे बल्की और मशक्यूलर बॉडी ट्च दिया गया है जिससे ये कार और भी बोल्ड नजर आती है। देखने में ये किसी अर्बन टफरोड़र की तरह दिखती है। टाटा टिएगो एनआरजी में रफ बॉडी क्लैडिंग, स्कीड प्लेट्स का प्रयोग किया गया है जो कि इसे अपने सेग्मेंट में और भी यूनिक बनाते हैं।
इस कार में कंपनी ने हरमन कंपनी के शानदार 5 इंच ट्च स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। इसके अलावा टाटा टिएगो एनआरजी में कंपनी ने हाइट एडजेस्टेबल सीट का प्रयोग किया है।
टाटा टिएगो एनआरजी में बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को भी शामिल किया है। जो कि ड्राइव के दौरान आपको किसी भी आपात स्थित में महफूज रखते हैं। रिवर्स पार्किंग एसिस्ट ड्यूअल फ्रंट एयरबैग एबीएस, ईबीडी कॉर्नर स्टैबीलिटी कंट्रोल।
नई टाटा टिएगो एनआरजी में सबसे खास बात ये है कि कंपनी ने ग्राउंड क्लीयरेंस को और भी ज्यादा कर दिया है। भारतीय सड़कों पर गौर किया जाये तो इस कार में ये एक बेहतर बदलाव है। कंपनी ने नई टाटा टिएगो एनआरजी में 180 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान किया है जो कि रेग्यूलर मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10 एमएम ज्यादा है।
इसमें कंपनी ने आॅरेंज कलॅर के हाइलाइट्स का प्रयोग किया है जो कि कार को स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं। ये हाइलाइट्स डैशबोर्ड, एसी वेंट्स और सेंट्रल ब्रीज पर किया गया है। कीमत-इस कार के पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 5.49 लाख रुपये और डीजल वैरिएंट की शुरूआती कीमत 6.31 लाख रुपये तय की गई है।