टाटा मोटर्स बढ़ाएगा अपना पोर्टफोलियो
लॉन्च होंगी एक से बढ़कर एक कारें
•Mar 30, 2019 / 11:50 am•
Pragati Bajpai
टाटा की आने वाली कारें
Tata H2X : टाटा की इस कार को हाल ही में जेनेवा मोटर शो में पेश किया गया था। अल्फा आर्क प्लेटफार्म पर बनी ये कार मारुति इग्निस, महिन्द्रा केयूवी100 को टक्कर देगी।
हैरियर ऑटोमैटिक वर्जन: हैरियर का 4 व्हील ड्राइव वर्जन भी कंपनी लान्च कर सकती है। हैरियर में ऑटोमैटिक वैरियंट के साथ ह्यूंदै का 6 स्पीड टार्क कनवर्टर ट्रांसमिशन मिलेगा।
Buzzard टाटा हैरियर का 7 सीटर वर्जन है। कंपनी इस कार को इसी साल लॉन्च कर सकती है।
अल्ट्रोज टाटा की सबसे प्रीमियम हैचबैक कार होगी। अल्ट्रोज को अल्फा आर्क प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा और इस सेगमेंट में सबसे पावरफुल इंजन के साथ आएगी। वहीं टाटा अगले साल इसका ईवी वर्जन भी निकालेगी, जो सिंगल चार्ज में 250 से 300 किमी तक चलेगी।
टाटा टियागो को बाजार में लान्च हुए तीन साल हो चुके हैं, और अब वक्त इसका फेसलिफ्ट लाने का है
Hindi News / Photo Gallery / Automobile / Car / तहलका मचाएंगी Tata की ये कारें, इसी साल होंगी लॉन्च, देखें पूरी लिस्ट