कार

कार में बाहर से एयरबैग्स लगवाना है फायदे या घाटे का सौदा? जानिए डिटेल्स

Outside installation Of Airbags In Car: आजकल कई लोग अपनी पुरानी कार में बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाते हैं। इसकी वजह या तो कार के पुरानी होने की वजह से उसमें एयरबैग्स का न होना होती है, या कम एयरबैग्स होना। पर कार में बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाने से पहले यह जानना ज़रूरी है कि ऐसा करना फायदे का सौदा है या घाटे का।

Feb 27, 2023 / 01:14 pm

Tanay Mishra

Airbags in car

आजकल मार्केट में मिलने वाली लेटेस्ट गाड़ियों में एक से बढ़कर एक शानदार फीचर्स मिलते हैं। इन फीचर्स से कई फायदे तो होते हैं ही, साथ ही सुविधा भी मिलती है। एंटरटेनमेंट, ड्राइविंग एक्सपीरियंस, कम्फर्ट से लेकर सेफ्टी तक का ध्यान रखते हुए आजकल की गाड़ियों में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इन्हीं में से एक फीचर एयरबैग्स (Airbags) है, जिसे सेफ्टी के लिए कार में दिया जाता है। एक्सीडेंट की स्थिति में कार में बैठे लोगों को चोट लगने से बचाने में एयरबैग्स काम आते हैं। पर कई लोग अपनी कार में बाहर से भी एयरबैग्स इंस्टॉल करवाते हैं।

क्यों करवाते हैं बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल?

बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाने की दो वजहें हो सकती हैं। पहली, अगर आपकी कार पुरानी है और इसमें एयरबैग्स नहीं हैं। दूसरी, अगर आपकी कार में सिर्फ 2 एयरबैग्स हैं और आपको अपनी कार में ज़्यादा एयरबैग्स चाहिए।


यह भी पढ़ें

Kia Carens की सेल्स में जबरदस्त 1274% इजाफा, पिछले महीने बेच डाली इतनी गाड़ियाँ….

फायदे का सौदा है या घाटे का?


कार में बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाना फायदे का सौदा है या घाटे का? यह तय करने से पहले कुछ अहम बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। आइए नज़ए डालते हैं उन अहम बातों पर।

1. कोई गारंटी नहीं

कंपनी की तरफ से कार में दिए गए एयरबैग्स की गारंटी होती है। क्योंकि इनकी कई बार टेस्टिंग होती है। पर बाहर के एयरबैग्स के मामले में ऐसा नहीं होता। इन एयरबैग्स की कितनी टेस्टिंग हुई है, ये कितने कारगर हैं, इस बात की कोई गारंटी नहीं होती। इनकी क्वालिटी के बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। ऐसे में इन पर भरोसा करना मुश्किल होता है।

2. हिडन चार्ज

कार कंपनी की तरफ से दिए गए एयरबैग्स कार की कीमत में ही शामिल होते हैं। ऐसे में इन पर कोई हिडन चार्ज यानि की छिपा हुआ शुल्क नहीं होता। पर बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाने पर ऐसा नहीं होता। बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाने पर बाहर की कंपनी एयरबैग्स की वास्तविक कीमत से ज़्यादा भी चार्ज कर सकती है।

निष्कर्ष:- बाहर से एयरबैग्स लगवाने के बारे में अहम बातों को ध्यान में ढकते हुए कहा जा सकता है कि कार में बाहर से एयरबैग्स इंस्टॉल करवाना फायदे का सौदा नहीं माना जाता।

यह भी पढ़ें

भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के भविष्य के लिए Ola का बड़ा प्लान

संबंधित विषय:

Hindi News / Automobile / Car / कार में बाहर से एयरबैग्स लगवाना है फायदे या घाटे का सौदा? जानिए डिटेल्स

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.