कार

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, नोएडा में लगेंगे टायर किलर्स

जब कोई वाहन wrong side यानि गलत साइड से सड़क पर आता है तो ये स्पाइक्स स्ट्रीप्स उपर उठ जाते हैं

Jan 01, 2019 / 12:11 pm

Pragati Bajpai

ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, नोएडा में लगेंगे टायर किलर्स

नई दिल्ली: लगातार हो रहे ट्रैफिक नियमों के उलंघन और लोगों की लापरवाही के चलते अन्य लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही मनचलों से निपटने के लिए पूणे में सड़कों पर ‘टायर किलर’ लगाया गया है। अब यही टायर किलर उत्तर प्रदेश के नोएडा में भी लगाये जाने की कवायद हो रही है। दरअसल ऩोएडा में लगातार ट्रैफिक वॉयलेशन की घटनाएं बढ़ती जा इसीलिए इसी को ध्यान में रखकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने ये पहल की है और नोएडा की सड़कों को भी टायर किलर की सुरक्षा देने की योजना पर काम कर रही है।

टायर किलर-

आपको बता दें कि टायर किलर मैटल का बना हुआ शंकुनुमा स्पाइक्स स्ट्रीप होता है। जिसे सड़क पर एक छोर से दूसरे छोर तक लगाया जाता है। इसका शंकु एक दिशा में होता है। जब कोई वाहन wrong side यानि गलत साइड से सड़क पर आता है तो ये स्पाइक्स स्ट्रीप्स उपर उठ जाते हैं और जैसे ही वाहन इसके संपर्क में आता है ये पहियों को काट देते हैं। जिसके चलते वाहन आगे चलकर रूक जाता है।

लोग रांग साइड से ड्राइविंग न करें, ताकि इसलिए इस ‘टायर किलर’ का प्रयोग किया जाता है । अगर कोई सड़क बंद की गई है तो उस पर वाहन न चलायें।

पुलिस डिपार्टमेंट के मुताबिक नोएडा में ऐसे पांच जगहों पर सबसे ज्यादा रांग साइड से ड्राइविंग की वारदातें होती है। इन जगहों पर आये दिन मनचले रांग साइड से ड्राइविंग करते हुए पकड़े गयें हैं। जिससे अन्य लोगों को कई तरह की असुविधा होती है। इसके अलावा सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ जाती है। इन सभी 5 जगहों पर टायर किलर को लगाया जायेगा।

Hindi News / Automobile / Car / ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की खैर नहीं, नोएडा में लगेंगे टायर किलर्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.