बयान जारी करते हुए कंपनी ने बताया है कि सभी मॉडल्स पर नई कीमतें जनवरी 2019 से प्रभावी होंगी। कंपनी देश में 3.89 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) की हैचबैक कार सैंट्रो से लेकर 26.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम कीमत) तक की एसयूवी टक्सन तक की बिक्री करती है।
बता दें कि पिछले सप्ताह टाटा मोटर, फोर्ड इंडिया और निसान इंडिया ने भी अपने पैसेंजर वीइकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। इससे पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, रेनॉ और इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी हैं।
आपको मालूम हो कि hyundai ने इसी साल santro को रीलॉन्च किया है और ये कार लॉन्चिंग के समय से सभी की फेवरेट है। इस कार के बारे में कंपनी ने पहले ही 50000 कारों की बुकिंग के बाद कीमत बढ़ाने की बात कही थी। फिलहाल santro 45000 का आंकड़ा पार कर चुकी है।