7.44 लाख के शुरूआती कीमत पर मिलने वाली इस कार के cng वेरिएंट का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए हर दिन कार चलाना कार खरीदने से कही ज्यादा महंगा होता है इसीलिए कार को किफायती बनाने के उद्देश्य से लोग cng वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अर्टिगा के cng वेरिएंट को आने में अभी थोड़ा सा वक्त है। खबरों के मुताबिक न्यू अर्टिगा का फैक्ट्री फिटेड CNG वैरिएंट मार्च 2019 तक लॉन्च किया जाना है।
लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो इंतजार नहीं करना चाहते हैं तो ऐसे लोगों के लिए हमारे पास एक सॉल्यूशन है। ऐसे लोगों के लिए कई ऑथराइज्ड डीलरों द्वारा CNG किट ऑफर की जा रही है जिसकी लागत लगभग 55 हजार रुपए है इसमें किट की कॉस्ट, फिटिंग और GST जैसे सभी चार्ज जुड़े हुए हैं.