कार

इस सिस्टम से मिनटों में चार्ज होगी कार, 200 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज

इस सिस्टम की मदद से कार की बैटरी चार्ज होने में सिर्फ 8 मिनट का टाइम लगेगा। 8 मिनट की एक चार्जिंग से कार 200किलोमीटर की दूरी तय करेगी

Sep 08, 2018 / 12:56 pm

Pragati Bajpai

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, ‘देश में पहली बार एबीबी ने टेरा एचपी फास्ट सिस्टम पेश किया है। इस सिस्टम से 8 मिनट में कार चार्ज हो जाएगी। इसके अलावा ये सिस्टम पेट्रोल पंप के किनारे लगाने के लिए एकदम उपयुक्त रहेगा। कार को जल्दी चार्ज करने के लिए ज्यादा बिजली की जरूरत होगी।

नई दिल्ली: इलेक्ट्रिक व्हीकल फ्यूचर है लेकिन इन कारों में सबसे बड़ी दिक्कत चार्जिंग की होती है। चार्जिंग स्टेशनों की कमी के चलते भारत में ये कारें बहुत सक्सेसफुल नहीं हैं। लेकिन अब ये समस्या गुजरे जमाने की बात हो जाएगी क्योंकि शुक्रवार को ग्लोबल मोबिलिटी समिट में एबीबी कंपनी ने कार चार्ज करने का बेहतरीन सिस्टम पेश किया है। इस सिस्टम की मदद से कार की बैटरी चार्ज होने में सिर्फ 8 मिनट का टाइम लगेगा। 8 मिनट की एक चार्जिंग से कार 200किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

Hindi News / Automobile / Car / इस सिस्टम से मिनटों में चार्ज होगी कार, 200 किलोमीटर का मिलेगा माइलेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.