कार

7 नए फीचर्स के साथ Nissan Magnite का GEZA स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 11 हजार में करें बुक

Nissan Magnite GEZA Special Edition: इस नए एडिशन में कंपनी ने 7 नए फीचर्स को शामिल किया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक 11,000 रुपए देकर इस नए एडिशन को निसान मोटर इंडिया के शो-रूम जाकर बुक कर सकते हैं।

May 19, 2023 / 12:29 pm

Bani Kalra

Nissan Magnite GEZA Special Edition


Nissan Magnite GEZA Special Edition:
निसान इंडिया ने अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite का GEZA स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस नए एडिशन में कंपनी ने 7 नए फीचर्स को शामिल किया है। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है, ग्राहक 11,000 रुपए देकर इस नए एडिशन को निसान मोटर इंडिया के शो-रूम जाकर बुक कर सकते हैं। फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नही किया गया है लेकिन 26 मई को इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा । नए एडिशन में फीचर्स के अलावा इसके डिजाइन, इंटीरियर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। Nissan Magnite अपने B-SUV सेगमेंट में बेस्ट सेलर मॉडल है।




Nissan Magnite GEZA Special Edition में मिलते हैं ये खास फीचर्स


इस मौके पर निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक, राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि, “द बिग, बोल्ड, ब्यूटीफुल निसान मैग्नाइट अपने बेजोड़ मूल्य, उच्च सुरक्षा रैंकिंग और रखरखाव की कम लागत के साथ एक गेम चेंजर है। हम मैग्नाइट गीजा स्पेशल पेश कर रहे हैं। सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास समकालीन विशेषताओं वाला संस्करण जो समझदार ग्राहकों के लिए मैग्नाइट के मूल्य प्रस्ताव को बढ़ाता है।


 

4 स्टार सेफ्टी रेटिंग

निसान मैग्नाइट 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कण्ट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर, एयरबैग्स और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।



इंजन और पावर:

इंजन की बात करें तो Nissan Magnite में दो पेट्रोल इंजन मिलते हैं, जिसमें एक 1.0 लीटर और दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट। इसका 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन 70 bhp की पावर और 96 Nm का टॉर्क जेनरेट करता। जबकि इसका 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल यूनिट 97 bhp का पावर और 160 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है. वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन में CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है।




डिजाइन और स्पेस:

Magnite का डिजाइन इसका प्लस पॉइंट है, यह कॉम्पैक्ट जरूर है पर दिखने में कम्पलीट SUV भी नज़र आती है, डिजाइन के मामले में यह आपको जरूर पसंद आएगी, इसका फ्रंट बोल्ड है जबकि रियर से इसका डिजाइन क्लीन और शार्प है, स्पेस की बात करें तो इसमें जगह आपको काफी अच्छी मिल जाती है, 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।

इसके अलावा पीछे सामान रखने के Boot में जगह आपको अच्छी मिल जायेगी। सिटी और हाइवे पर इसकी परफॉरमेंस बेहतर बनती है। गाड़ी की टायर्स रोड पर बेहतर ग्रिप और मजबूत पकड़ देते हैं, इसकी हैंडलिंग अच्छी है खासकर हाइवे पर यह निराश होने का मौका नहीं देती।

यह भी पढ़ें

Hyundai की इन 5 कारों को खरीदने के लिए उमड़ी ग्राहकों की भीड़

Hindi News / Automobile / Car / 7 नए फीचर्स के साथ Nissan Magnite का GEZA स्पेशल एडिशन हुआ लॉन्च, 11 हजार में करें बुक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.