कार

400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स

निसान लीफ है सबसे हिट इलेक्टि्रिक कार
2010 में हुई थी लॉन्च
400 का देती है माइलेज

Mar 22, 2019 / 11:43 am

Pragati Bajpai

400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स

नई दिल्ली: आजकल पेट्रोल-डीजल की कीमत और पर्यावरण के चलते इलेक्ट्रिक कारों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है। लगभग हर कंपनी इलेक्ट्रिक कार बना रही है लेकिन इतनी सारी इलेक्ट्रिक कारों में निसान लीफ का जलवा कुछ अलग ही है। निसान लीफ ने दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। 2010 से लेकर अबतक निसान लीफ की 4 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बात की जानकारी खुद कंपनी ने आधिकारिक बयान जारी कर दी है
टाटा की इस सेडान पर मिल रही है 1 लाख की छूट, 1 लीटर में चलती है 24 किलोमीटर

2010 में लॉन्च हुई इस कार की शुरूआत थोड़ी धीमी थी लेकिन हाल ही में इस कार ने कस्टमर्स को रिझाने में सफलता पाई। 2014 तक इस कार की सिर्फ एक लाख यूनिट ही बिकीं थी, जबकि दो लाख यूनिट बिक्री का आंकड़ा पार करने के लिए कंपनी को एक साल का और समय लगा। हालांकि पिछले साल तक कंपनी 3 लाख कारें बेच चुकी थी।
पिछले साल निसान लीफ को यूरोप की बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक कार के तौर पर चुना गया, जिसके बाद यह नार्वे की भी सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनीं

100 किमी का माइलेज देगी टाटा की छोटी इलेक्ट्रिक कार, पेट्रोल इंजन का भी मिलेगा ऑप्शन
चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें जिसकी वजह से ये लोगों को पसंद आ रही है-

कैटरीना ने खरीदी सुपर लग्जरी कार, फीचर्स और लुक देखकर हो जाएंगे दीवाने

Hindi News / Automobile / Car / 400 किमी माइलेज वाली निसान लीफ है दुनिया की सबसे फेवरेट इलेक्ट्रिक कार, अब तक बिकीं 4 लाख यूनिट्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.