कार

MG Gloster : वॉयस कमांड सहित 75 से ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई SUV, कीमत और तकनीक से देगी Fortuner को टक्क

MG Gloster को कंपनी ने ऑटोनॉमस (लेवल 1) तकनीक से लैस किया है, इसके अलावा इस एसयूवी में कई ऐसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि इसे बाजार में अपने प्रतिद्वंदी Toyota Fortuner को टक्कर देने में मदद करेगा।

Aug 31, 2022 / 02:24 pm

Ashwin Tiwary

New MG Gloster launched

मोरिस गैराजेज (MG) मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी प्रीमियम एसयूवी Gloster के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 31.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। इसे भारत की पहली ऑटोनॉमस (लेवल 1) प्रीमियम एसयूवी के तौर पर पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि नए ग्लोस्टर में ADAS फीचर को अतिरिक्त फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स जैसे डोर ओपन वार्निंग (DOW), रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट (RCTA) और लेन चेंज असिस्ट (LCA) के साथ अपडेट किया गया है।


एमजी मोटर इंडिया के अनुसार, नई ADAS तकनीक एसयूवी को चलाने के लिए एक ‘सुरक्षित और आसान’ बनाती हैं। नई 2022 ग्लोस्टर एसयूवी रंगों में डीप गोल्डन ह्यू के रूप में एक नया विकल्प शामिल किया गया है, जिसे मेटल ब्लैक, मेटल ऐश और वार्म व्हाइट के मौजूदा रंगों के साथ बेचा जाएगा। इसके अलावा, SUV को अब 4WD वेरिएंट में बिल्कुल नए ब्रिटिश विंडमिल टर्बाइन-थीम वाले अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

अपडेटेड एमजी ग्लोस्टर के एक्सटीरियर में कुछ बदलाव देखने को मिलते हैं। इसमें इंटिग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्रोम सराउंड के साथ एक बड़ी तीन-स्लैट ग्रिल, कंट्रास्ट-कलर्ड स्किड प्लेट्स, फॉग लाइट, साइड स्टेप्स, क्रोम डोर हैंडल, एलईडी टेल लाइट्स और क्वाड-टिप एग्जॉस्ट शामिल हैं।


मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

नई ग्लोस्टर में पिछली कार की तुलना में कई नए फीचर जोड़े गए हैं। हालांकि इसमें पिछले मॉडल की तरह 31.2 सेमी टचस्क्रीन और 12 स्पीकर के साथ हाई-क्वॉलिटी वाले ऑडियो सिस्टम दिए गए हैं। अपडेट की गई एसयूवी में अब 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा, इसमें ड्युअलल पैनोरमिक इलेक्ट्रिक सनरूफ, 12-वे पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ड्राइवर सीट मसाज और वेंटिलेशन फीचर जैसी प्रमुख विशेषताएं भी मिलती हैं।


आसानी से समझेगा वॉयस कमांड:

2022 ग्लोस्टर की प्रमुख विशेषताओं में से एक नई आई-स्मार्ट सुविधाओं को शामिल करना है। एमजी ने पुष्टि की है कि एसयूवी 75 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है। भारतीय ग्राहकों से बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए, MG ने इसमें 35 से ज्यादा हिंग्लिश वॉयस कमांड भी पेश किए हैं, इसके अलावा लगभग 100 ऑड वॉयस कमांड पहले से ही मौजूद थें। अब आप इस एसयूवी को हिंदी+इंग्लिश की मिली जुली भाषा में भी कमांड दे सकते हैं, और ये बेहतर रिस्पांड करेगा।

new_mg_gloster_features_list-amp.jpg


इंजन क्षमता:

एसयूवी 2WD और 4WD दोनों में 6- और 7-सीटर विकल्पों के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज़्म में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है, ये पहले की ही तरह 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है, जो सेगमेंट में पहली ट्विन-टर्बो यूनिट के साथ 158.5 kW की अधिकतम पावर जेनरेट करता है। इस एसयूवी में 7 मोड के साथ एक ऑल-टेरेन सिस्टम भी दिया गया है।

Hindi News / Automobile / Car / MG Gloster : वॉयस कमांड सहित 75 से ज्यादा एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई SUV, कीमत और तकनीक से देगी Fortuner को टक्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.